यूपी के लोगों को महंगी बिजली का बड़ा झटका, 20 फीसदी तक हो सकता है इजाफा; सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
UPPCL उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा तैयार किए गए नए रेगुलेशन के पांच वर्ष के लिए प्रभावी होने से बिजली कंपनियों को अब जहां सालाना लगभग चार ह ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही प्रदेश में मल्टी ईयर टैरिफ डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन (बहुवर्षीय वितरण टैरिफ विनियमावली)-2025 पहली अप्रैल से लागू हो गए हैं। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा तैयार किए गए नए रेगुलेशन के पांच वर्ष के लिए प्रभावी होने से बिजली कंपनियों को अब जहां सालाना लगभग चार हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा वहीं बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का बड़ा झटका लगेगा।
20 प्रतिशत तक का हो सकता है इजाफा
नए रेगुलेशन के तहत नियामक आयोग चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली की दरों को तय करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगा। बिजली कंपनियों द्वारा मौजूदा बिजली दर से एआरआर (वार्षिक राजस्व आवश्यकता) में 13 हजार करोड़ रुपये के दिखाए गए घाटे को देखते हुए माना जा रहा है दरों में 20 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है।
दरअसल, बिजली कंपनियों द्वारा आयोग में दाखिल किए गए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के एआरआर में लगभग 70 हजार करोड़ रुपये की बिजली खरीद प्रस्तावित है। बिजली चोरी आदि से वितरण हानियां आरडीएसएस के तहत 13.82 प्रतिशत प्रस्तावित है।
बिजली कंपनियों और निजी घरानों को होगा फायदा
बिजली कंपनियों ने परिचालन एवं अनुरक्षण खर्च सहित प्रशासनिक एवं सामान्य व्यय के लिए लगभग 11,800 करोड़ रुपये एआरआर में प्रस्तावित किया है। आयोग द्वारा एआरआर प्रस्ताव का नए रेगुलेशन में ध्यान रखने से कहा जा रहा है इसका बड़ा फायदा बिजली कंपनियों और निजी घरानों को ही होगा।
कंपनियों को चार हजार करोड़ रुपये तक का फायदा
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का कहना है कि नए रेगुलेशन से आयोग एआरआर में ज्यादा कटौती नहीं कर पाएगा, जिससे कंपनियों को चार हजार करोड़ रुपये तक का फायदा होगा। वितरण हानियां ज्यादा होने से कंपनियों को लगभग दो हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा। इस तरह से बिजली कंपनियों का अब 3.45 करोड़ उपभोक्ताओ पर सरप्लस निकलेगा।
बता दें कि अब तक उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर लगभग 33,122 करोड़ रुपये सरप्लस निकल चुका है। यही कारण है कि पिछले साढ़े पांच वर्ष से बिजली की दरें यथावत हैं।
यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में एक अप्रैल से लागू हो जाएगा दिन-रात का अलग-अलग टैरिफ? बिजली विभाग ने दिया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में अब दिन-रात छापेमारी करेगी विजिलेंस विभाग की टीम, 4 महीने में लगाया गया करोड़ों रुपये जुर्माना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।