Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PCS Transfer IN UP: यूपी में फ‍िर चली तबादला एक्‍सप्रेस, योगी सरकार ने 13 पीसीएस अधिकारियों का क‍िया ट्रांसफर

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:00 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है जिससे प्रशासनिक हलकों में फेरबदल हुआ है। राम प्रकाश को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में भेजा गया है जबकि कुंवर पंकज महोबा में एडीएम (वित्त/राजस्व) होंगे। अन्य अधिकारियों को भी नए पद सौंपे गए हैं जिससे राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव आया है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। PCS Transfer: शासन ने 13 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। प्रशासनिक अमले में जल्द और फेरबदल भी हो सकता है।

    देखें ल‍िस्‍ट....

    नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
    राम प्रकाश एडीएम (वित्त/राजस्व), महोबा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोरखपुर औद्याेगिक विकास प्राधिकरण
    कुंवर पंकज मुख्य राजस्व अधिकारी, प्रयागराज एडीएम (वित्त/राजस्व), महोबा
    नवीन चन्द्र एसडीएम उन्नाव एडीएम (भूमि अध्याति) मेरठ
    ज्योति राय उप निदेशक, पशुपालन निदेशालय लखनऊ एडीएम (वित्त/राजस्व), बलरामपुर
    प्रदीप कुमार एडीएम (वित्त/राजस्व), बलरामपुर उप निदेशक, पशुपालन निदेशालय लखनऊ
    सुनन्दू सुधाकरन एडीएम (वित्त/राजस्व), सुलतानपुर अपर आयुक्त, वाराणसी मंडल
    राकेश सिंह एडीएम (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ एडीएम (वित्त/राजस्व), सुलतानपुर
    राजकुमार मित्तल प्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ एडीएम (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ
    पवन कुमार एसडीएम बाराबंकी प्रधान प्रबंधक, सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ
    राज कुमार सिंह यादव एसडीएम महोबा एडीएम (न्यायिक) बाराबंकी
    मो. कमर अपर नगर आयुक्त, नगर निगम झांसी उप निदेशक, महिला कल्याण निदेशालय लखनऊ
    राहुल कुमार यादव प्रधान प्रबंधक, उप्र सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ अपर नगर आयुक्त, नगर निगम झांसी
    अंजली गंगवार एसडीएम, कासगंज प्रधान प्रबंधक, उप्र सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ

    यह भी पढ़ें- ATS ने घुसपैठ‍ियों के मददगार दो और सदस्‍यों को क‍िया ग‍िरफ्तार, रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के पासपोर्ट बनवाने में रही अहम भूमिका

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner