Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: मां विंध्यवासिनी देवी कारिडोर के विस्तार का रास्ता साफ, रामपुर में सड़क चौड़ीकरण के लिए 205.36 करोड़ मंजूर

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 08:40 AM (IST)

    योगी आद‍ित्‍यनाथ कैब‍िनेट ने मां विंध्यवासिनी देवी कारिडोर (परिक्रमा पथ) से लगे चार प्रमुख मार्गों पर बने भवनों को ध्वस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए मां विंध्यवासिनी देवी कारिडोर के विस्तार का रास्ता साफ कर द‍िया है। वहीं मथुरा में सर्किट हाउस निर्माण के लिए दो हेक्टेयर जमीन म‍िली है। कैब‍िनेट ने रामपुर में सड़क को चौड़ा करने के लिए 205.36 करोड़ की परियोजना मंजूर की है।

    Hero Image
    Maa Vindhyavasini Devi Corridor: मां विंध्यवासिनी देवी कारिडोर के विस्तार का रास्ता साफ

    लखनऊ, राब्यू। मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी देवी कारिडोर के विस्तार का रासता साफ हो गया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मां विंध्यवासिनी देवी कारिडोर (परिक्रमा पथ) से लगे चार प्रमुख मार्गों के विस्तार और सुंदरीकरण परियोजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र (पार्सल 1, 2, 2ए, 3, 3ए, 4 व 5) में जनसुविधाओं के निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि पर बने भवनों को ध्वस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्वस्तीकरण और मलबा निस्तारण पर 63.05 लाख रुपये खर्च होंगे। गौरतलब है कि मां विंध्यवासिनी देवी कारिडोर (परिक्रमा पथ) से लगे चार प्रमुख मार्गों से संबंधित आवश्यक भूमि खरीदने और परिसंपत्तियों का मुआवजा दिए जाने के लिए 25 फरवरी 2021 को जारी शासनादेश के माध्यम से 33.7 करोड़ रुपये जिलाधिकारी मीरजापुर को जारी किये गए थे।

    मथुरा में सर्किट हाउस निर्माण के लिए मिली दो हेक्टेयर जमीन

    मथुरा में सर्किट हाउस के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सर्किट हाउस के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने मथुरा स्थित उप्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्साविज्ञान विश्वविद्यालय और गौ-अनुसंधान संस्थान की उपलब्ध भूमि में से दो हेक्टेयर जमीन लोक निर्माण विभाग को निश्शुल्क देने का निर्णय किया है। जिलाधिकारी मथुरा की ओर से इस बाबत भेजे गए प्रस्ताव को मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती सात जून को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की पांचवीं बोर्ड बैठक में मथुरा में आने वाले देश-विदेश के अतिविशिष्ट अतिथियों के ठहरने के लिए उच्च सुविधायुक्त सर्किट हाउस बनाने का निर्देश दिया था।

    रामपुर में सड़क को चौड़ा करने के लिए 205.36 करोड़ की परियोजना मंजूर

    कैबिनेट ने रामपुर जिले में शाहबाद-रामपुर-बाजापुर मार्ग को 57.59 किलोमीटर की लंबाई में चौड़ा और सुदृढ़ करने के लिए 205.36 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दे दी है। यह मार्ग रामपुर की तहसील शाहबाद से प्रारंभ होकर रामपुर-स्वार होते हुए उत्तराखंड राज्य के पर्यटन स्थल जिम कार्बेट पार्क रामनगर व नैनीताल को जाता है। इस मार्ग से गुजरने वाला यातायात दिल्ली और लखनऊ भी जाता है। इसके अलावा शाहबाद बिसौली कछला गंगाघाट मार्ग (राज्य राजमार्ग-109) का यातायात भी इसी मार्ग से होकर गुजरता है, जो बाद में जाकर अलीगढ़, चंदौसी, मुरादाबाद मार्ग (राषट्रीय राजमार्ग-91) को जोड़ता है। यह मार्ग बरेली के रामनगर को भी जोड़ता है जो जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है।

    रानीपुर टाइगर रिजर्व में पर्यटन विकास के लिए निश्शुल्क दी 49 हेक्टेयर जमीन

    राज्य सरकार ने चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व में मारकुंडी निरीक्षण गृह और उसके आसपास के स्थानों पर चिन्हित भूमि को पर्यटन के विकास से जुड़ी परियोजना के लिए पर्यटन विभाग को निश्शुल्क हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में यह निर्णय हुआ है। जिले की मानिकपुर तहसील के ग्राम निहीं, गोबरहाई, इटवां डुडैला, टिकरिया जमुनहाई, बम्हिया में उपलब्ध इस जमीन का कुल रकबा 49.36 हेक्टेयर है। खतौनी में ग्राम समाज की यह जमीन बंजर श्रेणी में दर्ज है। गौरतलब है कि दुधवा, पीलीभीत व अमानगढ़ के बाद रानीपुर प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व है। रानीपुर टाइगर रिजर्व अधिसूचित होने के बाद केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट टाइगर का हिस्सा बन गया है।