Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: पहले दिन डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी, सीएम योगी बोले- पुण्य फलें, महाकुंभ चलें

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 05:13 PM (IST)

    महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को उमड़ने का सिलसिला जोर पकड़ चुका है। पौष पूर्णिमा के दिन कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज के चारों ओर से लोग पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि कुंभ स्नान के लिए सोमवार को डेढ़ करोड़ से अधिक लोग पहुंच चुके हैं। इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए महाकुंभ पहुंचने आह्वान किया।

    Hero Image
    महाकुंभ का पुण्य कमाने प्रयागराज पहुंचे डेढ़ करोड़ श्रद्धालु।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को उमड़ने का सिलसिला जोर पकड़ चुका है। पौष पूर्णिमा के दिन कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज के चारों ओर से लोग पहुंच रहे हैं। त्रिवेणी के पावन तट पर महाकुंभ की शुरुआत भारत की सनातन परंपरा का उद्घोष और विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम का शंखनाद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अंदर अनेकता में एकता का वह संदेश अंतर्निहित है, जो महान भारतीय संस्कृति का मूल है। इसीलिए तो महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई। पहली बार एक करोड़ 65 लाख श्रद्धालुओं ने पौष पूर्णिमा पर स्नान किया।

    महाकुंभ एक धार्मिक आयोजन का पर्व मात्र नहीं है। आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में शैव, वैष्णव और उदासीन भक्ति धाराओं का मेल होता है। महाकुंभ में शैव परंपरा के अंतर्गत आने वाले सात अखाड़े, वैष्णव परंपरा का अनुगमन करने वाले तीन अखाड़ों के साथ उदासीन संप्रदाय की विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन और नया उदासीन अखाड़ा निर्वाण का संगम होता है।

    इसी तरह श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल की सहजता और सेवाभाव के गुरुओं की वाणी यहां सभी अखाड़ों को साथ लेकर विभिन्नता में एकता का संदेश देती है। एकता के महाकुंभ का भाव भी इसी में सम्मिलित है। यही वजह है कि श्रद्धालु यहां आस्था के साथ दौड़े चले आते हैं। वर्ष 2019 के कुंभ में पौष पूर्णिमा पर 76 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी। इस बार यह संख्या दोगुना से ज्यादा बढ़ गई।

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जानकारी देते हुए महाकुंभ पहुंचने आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ‘मानवता के मंगलपर्व 'महाकुम्भ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।

    प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, उत्तर प्रदेश पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें।

    यह भी पढ़ें: Kumbh Shuttle Bus: आना-जाना दोनों फ्री, महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्व के लिए चलेंगी शटल बस, यूपी परिवहन निगम ने किया एलान