UP News: ओडीओपी की तर्ज पर 'एक विस क्षेत्र एक पर्यटन स्थल' की बनी कार्ययोजना
UP News उत्तर प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) की तर्ज पर एक विधानसभा क्षेत्र एक पर्यटन स्थल की कार्ययोजना बनाई गई है। सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक धार्मिक पर्यटन स्थल का चयन किया गया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने यह बात ‘जागरण संवाद’में कही। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थालों से यूपी की तस्वीर बदल रही है।

महेन्द्र पाण्डेय, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) की तर्ज पर एक विधानसभा क्षेत्र एक पर्यटन स्थल की कार्ययोजना बनाई गई है। सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक धार्मिक पर्यटन स्थल का चयन किया गया है। ‘जागरण संवाद’ में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदेश की विकास यात्रा में धार्मिक पर्यटन के महत्व को बताया।
‘जागरण संवाद’ के प्रथम सत्र ‘वैश्विक पहचान देता धार्मिक पर्यटन’ के मॉडरेटर दैनिक जागरण के आउटपुट हेड पवन तिवारी सबसे पहले पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से मुखातिब हुए।
प्रश्न- अब तक 62 लाख श्रद्धालु श्रीरामलला के समक्ष नतमस्तक हो चुके हैं। श्रद्धालुओं का कारवां बढ़ता ही जा रहा है। इस चुनौती से कैसे पार पा रहे हैं?
उत्तर- जयवीर ने कहा, पूरी दुनिया से श्रीराम भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं। उनके ठहरने, ई-बसों से दर्शन कराने आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।
प्रश्न -लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। स्थानीय आर्थिकी पर इसका क्या प्रभाव है?
उत्तर-ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया यूपी चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष सुनील बी. सत्यवक्ता ने कहा कि राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद टूरिज्म पाठ्यक्रमों की भी मांग बढ़ रही है। अयोध्या में एक-एक युवा 50-50 हजार रुपये महीने कमा रहे हैं।
प्रश्न-काशी, अयोध्या और प्रयागराज डायमंड ट्रैवल बनेगा। इस त्रिकोण को कैसे देख रहे हैं?
उत्तर-श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास परिषद के सदस्य प्रो. बृजभूषण ओझा ने कहा कि पांच वर्षों में काशी, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, विंध्याचल और नैमिषारण्य में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ेगी।
रोड संग एयर कनेक्टिविटी भी
जयवीर सिंह ने कहा कि नैमिषारण्य (सीतापुर), काशी (वाराणसी), प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या व चित्रकूट की कनेक्टिविटी भी बेहतर कर रहे हैं। सड़कें बना रहे हैं। इन छह जिलों में एयर कनेक्टिविटी की भी शुरुआत की जा रही है। एयरपोर्ट बनाने के साथ ही सर्किट बनाकर हेलीपोर्ट सर्विस भी देने जा रहे हैं।
नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद का किया गया है गठन
जयवीर सिंह ने नैमिषारण्य के विकास का भी खाका खींचा। उन्होंने कहा, सरकार ने नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया है। नैमिषारण्य के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था भी की गई है। दो-तीन वर्षों में बड़ा बदलाव दिखेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।