कमरे में बुलाकर नर्स से छेड़छाड़, CHC अधीक्षक पर FIR; विरोध पर जान से मारने की धमकी
रायबरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने अधीक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिलाकर्मी के अनुसार अधीक्षक ने उसे विभागीय काम के बहाने बुलाया और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जान से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी भी दी। पुलिस ने अधीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अधीक्षक पर केंद्र की ही एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। विरोध करने पर आरोपित ने जान से मारने और नौकरी से हटवा देने की धमकी भी दी है। महिलाकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित अधीक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला स्वास्थ्यकर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शहर में रहती है और जनपद की एक सीएचसी में तैनात है। आरोप है कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे उसके मोबाइल पर सीएचसी अधीक्षक का फोन आया। फोन पर अधीक्षक ने कुछ जरूरी काम का हवाला देते हुए एक विभागीय अधिकारी के आवास पर आने की बात कही।
इस पर उसने बताया कि अस्पताल में मरीज ज्यादा है इसलिए थोड़ा समय लग सकता है तो अधीक्षक ने धमकाते हुए कहा कि तुम्हें नौकरी करनी है या नहीं। इस पर वह अधीक्षक के बताए स्थान पर पहुंची। जहां अधीक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर अधीक्षक ने उसे धमकाते हुए कहा कि नौकरी करना है तो मेरे हिसाब से चलना होगा, वरना जान से मरवा दूंगा। इस प्रकरण पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।