समस्याओं से त्रस्त जनता अब भाजपा नेताओं को दिखाएगी बुरे दिन : मायावती
बसपा नेता मायावती ने कहा है कि समस्याएं विकराल रूप धारण करने से परेशान अब जनता भाजपा के नेताओं को उनके बुरे दिन दिखाने का मन बनाती जा रही है।
लखनऊ (जेएनएन)। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश के कई विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हार को देश में राजनीतिक बदलाव का शुभ संकेत बताया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा व बदहाल स्वास्थ्य सेवा जैसे मुद्दों से जूझ रही है। यह समस्याएं अब विकराल रूप धारण करती जा रही हैं। अब जनता भाजपा के नेताओं को उनके बुरे दिन दिखाने का मन बनाती जा रही है।
यह भी पढ़ें: बीएचयू लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री योगी ने कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी
रविवार को जारी बयान में मायावती ने कहा कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की हार व एलायंस फॉर सोशल जस्टिस गठबंधन की जीत वास्तव में दलित छात्र रोहित वेमूला को श्रद्धांजलि है। यह चुनाव केंद्र की भाजपा सरकार के लिए सबक है कि वह दलित-विरोधी हरकतों से अब भी बाज आ जाए। आज देश की जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा व बदहाल स्वास्थ्य सेवा जैसे मुद्दों से जूझ रही है। यह समस्याएं अब विकराल रूप धारण करती जा रही हैं। इससे देश की आमजनता व खासकर छात्रों एवं युवा वर्ग में जो बेचैनी व आक्रोश है, वह अब विभिन्न रूपों में उबलकर सामने आने लगा है। विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव परिणाम इस बात के प्रमाण हैं कि अब लोग गोरक्षा, घर वापसी, लव जिहाद, एंटी-रोमियो, देशगान व राष्ट्रीय सुरक्षा आदि भावनात्मक मुद्दों के चंगुल से निकलकर जीवन के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने लगे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।