Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University: बीवीए, बीएफए के छात्रों की भी ऑनलाइन जमा होगी फीस, स्‍टेप बाई स्‍टेप जानें कैसे होगी प्रक्रिया

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 06:45 PM (IST)

    बीवीए (बैचलर आफ विजुअल आर्ट्स) और बीएफए (बैचलर आफ फाइनल आर्ट्स) के दूसरे चौथे और छठे सेमेस्टर के साथ-साथ विजुअल आर्ट्स दूसरे और चौथे सेमेस्टर में मास्टर्स के छात्रों को भी आनलाइन की सुविधा मिलेगी। विश्वविद्यालय ने गुरुवार को छात्रों के लिए निर्देश जारी किए हैं।

    Hero Image
    लखनऊ विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय के छात्रों को ऑनलाइन जमा करनी होगी फीस।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय के छात्र-छात्राओं की फीस भी अब यूडीआरसी पोर्टल पर आनलाइन जमा होगी। अभी तक यह सुविधा आफलाइन थी। बीवीए (बैचलर आफ विजुअल आर्ट्स) और बीएफए (बैचलर आफ फाइनल आर्ट्स) के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के साथ-साथ विजुअल आर्ट्स दूसरे और चौथे सेमेस्टर में मास्टर्स के छात्रों को भी आनलाइन की सुविधा मिलेगी। विश्वविद्यालय ने गुरुवार को छात्रों के लिए निर्देश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को यूडीआरसी पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाना होगा। पहले चरण में छात्रों को प्रवेश के समय जारी अपने विश्वविद्यालय रोल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा। फॉर्म भरने के समय उनके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक सत्यापन कोड मिलेगा। यदि छात्र का मोबाइल नंबर बदल जाता है तो वे इसे अपडेट कराने के लिए डीन, ललित कला संकाय से संपर्क कर सकते हैं। दूसरे चरण में छात्रों को सत्यापन कोड दर्ज करके अपना खुद का पासवर्ड बनाना होगा। पासवर्ड में कम से कम आठ अक्षर होने चाहिए, जिसमें कम से कम एक कैपिटल, एक छोटा अक्षर और एक नंबर हो। तीसरे चरण में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

    बीएलएड और एमएड सेमेस्टर परीक्षाओं के तय हुए सेंटर्स: लखनऊ विश्वविद्यालय ने 24 जुलाई से शुरू होने वाली बीएलएड और एमएड सेमेस्टर परीक्षाओं के सेंटर बुधवार को तय कर दिए। बीएलएड के लिए चार और एमएड परीक्षाओं के लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं। इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि बीएलएड और एमएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं 24 जुलाई से और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 जुलाई से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि एमए एजुकेशन की परीक्षाओं के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को ही सेंटर बनाया गया है।