यूपी की आतंकी गतिविधि काबू करने को एनआइए की सक्रियता
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक घर में घुसे संदिग्ध आतंकी से एटीएस से मुठभेड़ जारी है। ताजा हालात को देखते एनआइए ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक घर में घुसे संदिग्ध आतंकी से एटीएस से मुठभेड़ जारी है। ताजा हालात को देखते एनआइए ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। आतंकी के खिलाफ लखनऊ के ठाकुरगंज मोर्चे पर आइजी एटीएस और भारी फोर्स मौके पर लगी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। मकान में घुसे इस आतंकी का नाम सैफुल बताया जा रहा है। वह एके 47 गन के साथ है। उसने खुद को कमरे में बंद कर रखा है। हालांकि इस इमारत में तीन आतंकी होने की आशंका जताई जा रही है। देर रात तक आतंकी पर काबू न पाने की स्थिति में राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी( एनआइए) टीम को बुला लिया गया है। वह शीघ्र ही पुलिस के साथ मिलकर यूपी को आतंकी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभालेगी।
आसपास की आतंकी गतिविधियां
दरअसल, मुठभेड़ के दौरान कुछ सुराग हाथ लगने के बाद कानपुर और उन्नाव से कुछ संदिग्ध और आइसआइ एजेंटों की गिरफ्तारी होने से मामला काफी व्यापक होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। समझा जाता है कि कुछ और आतंकी यूपी में सक्रिय हो सकते हैं। मामले की केंद्रीय गृहमत्री राजनाथ सिंह पल पल जानकारी ले रहे है। हालात को मद्देनजर यूपी पुलिस के सहयोग के लिए एनआइए को भेज दिया गया है। इस बीच आतंकी मुठभेड़ के चलते लखनऊ एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी है। आसपास सघन चेंकिंग शुरू करा दी गई है। संवेदनशील जिलों में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। अयोध्या और फैजाबाद जैसे जिलों में सघन चेकिंग जारी है।
एनआइए की सक्रियता
आइएस से जुड़े संगठन आइएसआइएस खुरासान लखनऊ-कानपुर मॉड्यूल की साजिश का राजफाश होने के बाद एटीएस ने सूबे के जिलों में इनका नेटवर्क खंगालना शुरू कर दिया है। एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने एटीएस की मदद में एसटीएफ की टीमों को भी लगा दिया है। इस अभियान में दर्जन भर टीमें सक्रिय हैं। उधर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश में एनआइए का क्षेत्रीय कार्यालय है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की इस मामले में सक्रियता बढऩे के बाद से एनआइए के अधिकारियों की मामले में रुचि बढ़ गयी है। पुलिस से तालमेल कर घटना की सूचना साझा करने से लेकर एनआइए टीम अपनी भी जानकारी मुहैया करा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।