Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NewsClick: पत्रकारों के घरों पर छापे को लेकर सपा-कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा - केंद्र सरकार डर गई है

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों के घरों पर छापे डालने की निंदा करते हुए कहा कि ये भाजपा की हताशा का संकेत है। यादव ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है ईमानदार पत्रकारों पर भाजपाई हुक्मरानों ने हमेशा छापे डाले हैं। पत्रकारों के पीछे जांच एजेंसियां लगाकर भाजपा ने खुद अपने विरुद्ध आत्मघाती गोल किया है।

    By Shobhit SrivastavaEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 10:36 PM (IST)
    Hero Image
    अखिलेश ने कहा कि पत्रकारों के पीछे जांच एजेंसियां लगाकर भाजपा ने खुद अपने विरुद्ध आत्मघाती गोल किया है।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों के घरों पर छापे डालने की निंदा करते हुए कहा कि ये भाजपा की हताशा का संकेत है। यादव ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है, ईमानदार पत्रकारों पर भाजपाई हुक्मरानों ने हमेशा छापे डाले हैं। पत्रकारों के पीछे जांच एजेंसियां लगाकर भाजपा ने खुद अपने विरुद्ध आत्मघाती गोल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रियों से सवाल पूछने पर उन्हें जेल की हवा खानी पड़ रही है। मणिपुर के हालात की जांच के लिए गए वरिष्ठ पत्रकारों पर भी मुकदमे दर्ज किए गए। बदले की भावना से वह जो कदम उठा रही है, वे उस पर ही भारी पड़ेंगे। राय ने कहा कि केंद्र सरकार डर गई है। जो भी सरकार के विरुद्ध सच्चाई लिखता है और जनता के सामने पेश करता है सरकार उसकी आवाज बंद करना चाहती है।

    यह भी पढ़ें: LDA News: लखनऊ के इन लोगों को एलडीए देगा दीवाली ग‍िफ्ट! बोर्ड बैठक में आएंगे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव

    उन्होंने कहा कि पत्रकारों के यहां छापेमारी भी सरकार ने इसीलिए करवाई है क्योंकि वह काफी समय से सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खोल रहे थे।

    यह भी पढ़ें: UP: यूपी में पौने दो करोड़ परिवारों ने उठाया इस योजना का लाभ, अब बुजुर्गों की बारी - डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश