Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइट हाउस प्रोजेक्ट के शुभारंभ के बाद PM मोदी ने कहा- गरीबों को मिलेंगे सस्ते, भूकंप रोधी व मजबूत मकान

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2021 02:17 PM (IST)

    PM Modi Light House Scheme Foundation Stone लखनऊ के सुलतानपुर रोड पर अवध विहार योजना में 1040 फ्लैट बनाए जाएंगे। 12.59 लाख की लागत से तैयार होने वाले यह फ्लैट लाभार्थी को मात्र 4.75 लाख रुपये में मिलेंगे। उत्‍तर प्रदेश में 17 लाख अधिक से परिवारों को मिलेगा लाभ।

    Hero Image
    New Year 2021 : सुलतानपुर रोड पर अवध विहार योजना में बनाए जाएंगे 1040 फ्लैट।

    लखनऊ, जेएनएन। PM Modi Light House Scheme Foundation Stone प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलतानपुर रोड पर अवध विहार में बनने वाले लाइट हाउस योजना का वर्चुअल शिलान्यास शुक्रवार यानी आज किया। इस आयोजन में उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य मंत्री अवध विहार के कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि आज नई ऊर्जा के साथ और नए संकल्‍पों को सिद्ध करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ने का आज शुभारंभ है। आज देश को गरीब व मध्‍यम वर्ग के लिए घर बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी मिल रही है। तकनीकी भाषा में इसे लाइट हाउस प्रोजेक्‍ट कहते हैं। वास्‍तव में यह छह प्रोजेक्‍ट प्रकाश स्‍तंभ की तरह है। 

    पीएम मोदी ने कहा कि साथियों यह प्रोजेक्‍ट अब देश के काम करने के तौर तरीकों का एक उत्‍तम उदाहरण है। हमें इसके पीछे के बड़े विजन को भी समझना होगा। एक समय में आवास योजनाएं केंद्र सरकारों की प्राथमिकताएं में नहीं थी, जितनी होनी चाहिए। सरकार घर निमार्ण की बारीकियों और क्‍वालीटी पर नहीं जाती थी। लेकिन हमें पता है कि बिना काम के विस्‍तारमय।  यह जो बदलाव किए गए हैं, यदि यह बदलाव न होते तो कितना कठिन होता। आज देश ने अलग एप्रोज चुनी है। एक अलग मार्ग अपनाया है।  

    साथियों हमारें यहां ऐसी कई चीजें हैं, जो प्रक्रिया में बदलाव किए बिना ऐसे निरंतर चलती जाती है। हाउसिंग से जुड़ा मामला भी, बिल्‍कुल ऐसा ही रहा है। हमने इसको बदलने की ठानी।  हमारे देश को बेहतर  टेक्नोलॉजी क्‍यों नहीं मिलनी चाहिए। हमारे गरीब को लंबे समय तक ठीक रहने वाले घर क्‍यों नहीं मिलने चाहिए?

    आधुनिक टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव प्रोसेस से बनेंगे लाइट हाउस प्रोजेक्‍ट

    पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि दुनिया भर की 50 से ज्‍यादा इनोवेटिव कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी ने इस समारोह में हिस्‍सा लिया। इस ग्‍लोबल चैलेंज से हमें नई टेक्नोलॉजी को लेकर इनोवेट और इनक्यूबेट करने का स्‍कोप मिला है। इसी प्रक्रिया के अगले चरण में अब आज से अलग-अलग साइट्स पर छह लाइट हाउस प्रोजेक्‍ट का काम शुरू हो रहा है। यह लाइट हाउस प्रोजेक्‍ट आधुनिक टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव प्रोसेस से बनेंगे। इसमें कंस्ट्रक्शन का टाइम कम होगा और गरीबों को ज्‍यादा एफोर्डेबल और कंफर्टेबल घर तैयार होंगे। एक्‍सपर्टस को इसके बारे में पता है, लेकिन देशवासियों को भी इनके बारे में जानना जरूरी है। क्‍योंकि आज यह टेक्नोलॉजी एक शहर में इस्‍तेमाल हो रही है। कल को इनका ही विस्‍तार पूरे देश में किया जा सकता है। 

    लखनऊ के लाइट हाउस में कनाडा की टेक्नोलॉजी यूज

    पीएम मोदी ने बताया कि साथियों इंदौर में जो घर बन रहे हैं। ईंट और गारे की दीवारें नहीं होंगी। बल्‍कि प्री-फेब्रिकेटेड, सैंडविच पैनल सिस्‍टेम इसमें इस्‍तेमाल होगा। चेन्‍नई में अमेरिका की प्री कॉस्‍ट कंक्रीट सिस्‍टेम का उपयोग करेंगे। जिससे घर तेजी से तैयार होगा। वहीं, लखनऊ में कनाडा की टेक्नोलॉजी यूज कर रहे हैं, जिसमें प्लास्टर और पेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमे पहले से तैयार पूरी दीवारों का उपयोग किया जाएगा। इससे घर तेजी से बनेंगे। हर लोकेशन पर 12 माह में हजार घर बनाएं जाएंगे। प्रतिदिन ढाई से तीन घर बनाने होंगे। एक माह में करीब 90 सौ मकान बनेंगे। अगली 26 जनवरी से पहले इस काम में सफलता प्राप्‍त करने का उद्देश्‍य है। यह प्रोजेक्‍ट एक प्रकार से इंक्‍यूबेशन सेंटर ही होंगे। जिससे हमारे प्लानर, इंजीनियर, आर्किटेक्‍ट, स्‍टूडेंट सीख पाएंगे और नई टेक्नोलॉजी एक्‍सपेरिमेंट कर पाएंगे।

    देश भर की सभी प्रकार की यूनिवर्सिटी सहयोग करें 

    पीएम ने आगे कहा कि मैं देश भर की सभी प्रकार की यूनिवर्सिटी से आग्रह करता हूं, सभी इंजीनियरिंग कॉलेज से आग्रह करता हूं कि इस फील्‍ड में जुड़े आपके प्रोफेसर, फैकेल्‍टी, स्‍टूडेंट्स 10-10 या 15-15 के ग्रुप बनाएं। एक-एक विंग के लिए छह साइट्स पर रहने के लिए चले जाएं। पूरी तरह उसका अध्‍ययन करें। वहां की सरकारे भी उनको मदद करें।  

    UP की 17 लाख अधिक से परिवारों को मिलेगा लाभ 

    लाइट हाउस प्रोजेक्ट के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही 10 लाख 80 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा, कुल 17 लाख अधिक से परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जाने हैं, जिसमें से छह लाख 15 हजार मकान तैयार हो चुके हैं। 2022 तक सभी को मकान देने की योजना को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

    सीएम ने कहा लाइट हाउस प्रोजेक्ट से मकान टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बन रहे हैं। इस अवसर पर मध्य प्रदेश गुजरात आंध्र प्रदेश त्रिपुरा झारखंड के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने राज्य में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना पर प्रकाश डाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का भी संबोधन होना है।

    यह भी पढ़ें : लखनऊ की चंद्रावती को सर्वश्रेष्ठ आवास बनाने के लिए किया गया पुरस्‍कृत, PM आवास योजना की मदद से बना आशियाना

     

    यह है योजना 

    लखनऊ में अवध विहार सेक्टर-पांच में भूखंड संख्या जी-एच -4 की दो हेक्टेयर भूमि पर इसका निर्माण होगा। यहां पर आवास विकास परिषद की तरफ से पहले से ही सड़क, सीवर, जलापूर्ति और बिजली की व्यवस्था है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत यह लाइट हाउस बनाए जाएंगे।

    यह होंगे पात्र

    • सालाना आय तीन लाख होनी चाहिए
    • नगर निगम सीमा का निवासी होना चाहिए
    • कोई अपना आवास नहीं होना चाहिए, इसका शपथ पत्र देना होगा

     

    यह भी जानें 

    • 12.59 लाख की लागत से तैयार होने वाले यह फ्लैट लाभार्थी को मात्र 4.75 लाख रुपये में मिलेंगे।
    • कुल चौदह मंजिला अपार्टमेंट तैयार होंगे।
    • लखनऊ में अवध विहार सेक्टर-पांच में भूखंड संख्या जी-एच -4 की दो हेक्टेयर भूमि पर इसका निर्माण होगा। कुल 1040 फ्लैट का निर्माण होगा।
    • 34.50 वर्गमीटर कॉरपेट एरिया होगा केंद्र और राज्य सरकार का अंश 7.84 लाख रुपये होगा
    • लाभार्थी को 4,75,654 रुपये ही देना होगा। यह राशि लाभार्थी से आवंटन के बाद ली जाएगी और बैंक से लोन दिलाने की भी योजना है।
    • दो माह में ऑन लाइन पंजीकरण चालू होगा
    • अधिक लाभार्थी आने पर लाटरी से होगा आवंटन
    • तीन माह में अनापत्तियां और क्लीयरेंस प्राप्त करते हुए शेष बारह माह में इसका निर्माण पूरा करना होगा।