लखनऊ की चंद्रावती को सर्वश्रेष्ठ आवास बनाने के लिए किया गया पुरस्कृत, PM आवास योजना की मदद से बना आशियाना
लखनऊ के फैजुल्लागंज के दाऊदनगर में रहने वाली चंद्रावती प्रजापति को सर्वश्रेष्ठ आवास बनाने के लिए आज पुरस्कृत किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से एक हजार वर्गफीट में बनाया सुदर आशियाना। आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरस्कृत किया।

लखनऊ [अजय श्रीवास्तव]। सभी का सपना होता है कि अपना घर हो। जब घर सुंदरता की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हो और पीएम इसके लिए सम्मानित करें तो खुशी दूनी हो जाती है। उनके आशियाने की शहर में चर्चा है।
फैजुल्लागंज के दाऊदनगर में रहने वाली चंद्रावती प्रजापति को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया। आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सर्वश्रेष्ठ आवास बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरस्कृत किया। जिसपर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने चंद्रावती का सम्मान किया।
कैसे बना सुंदर घर
केजीएमयू में चतुर्थ श्रेणी कर्मी रामू प्रजापति ने फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय के दाऊदनगर (भूखंड नंबर 2108/60/2) में पत्नी चंद्रावती के नाम से एक हजार वर्गफीट जमीन खरीदी। घर बनवाने के लिए रुपये नहीं थे। एक परिचित ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने की सलाह दी। रामू ने पत्नी के नाम से आवेदन दिया। अनुदान से पहले करीब 27 बार जांच की गई। फिर तीन किश्तों में ढ़ाई लाख रुपये मिले। इसके बाद इलाहाबाद बैंक ने भी चंद्रावती को घर बनाने के लिए लोन दे दिया। लगभग दस लाख रुपये में स्वयं की सोच और मिस्त्री के अनुभव से एक सुंदर घर बनकर तैयार हो गया। घर की आसपास क्षेत्र में चर्चा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।