फिर अखिलेश से नाराज हुये मुलायम, आजम ने मनाया
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुछ देर से आने के अलावा कार्यकर्ताओं के नारेबाजी पर नाराज हो गए।
लखनऊ (जेएनएन) मुख्यमंत्री के नये कार्यालय 'लोक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में उस समय सरकार के मंत्रियों और वरिष्ठ नौकरशाहों के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई जब जलसे में विशिष्ट तौर पर आमंत्रित सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुछ देर से आने के अलावा कार्यकर्ताओं के नारेबाजी पर नाराज हो गए।
कई खूबियों से लैस है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया दफ्तर 'लोकभवन
लोक भवन के पोर्टिको में मुलायम जब पहुंचे तो मुख्यमंत्री वहां नहीं आये थे। इस पर मुलायम क्षुब्ध नजर आए। हालांकि कुछ ही देर में मुख्यमंत्री लोक भवन के पोर्टिको में पहुंच गए। मुख्यमंत्री के आने पर आजम ने मुलायम को कैंची थमाते हुए उनसे फीता काटने को कहा। अनमने मुलायम ने फीता काटने से इन्कार कर दिया। इस पर कार्यक्रम में आये मंत्री व नौकरशाह सन्न रह गए। मौके की नजाकत को भांपते हुए आजम ने मुलायम के कान में कुछ कहते हुए उन्हें समझाया। फिर मुलायम का हाथ पकड़कर अखिलेश के हाथ में दिया। इसके बाद पसीजे मुलायम ने फीता काटा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।