भाजपा के भ्रष्टाचार पर मौन तोड़ें मोदी : आप
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष खेतान ने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी ने देश में आपातकाल जैसे हालात पैदा होने की ओर इशारा कर साफ कर दिया है कि मोदी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। मनी लांड्रिंग और फेमा के
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष खेतान ने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी ने देश में आपातकाल जैसे हालात पैदा होने की ओर इशारा कर साफ कर दिया है कि मोदी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। मनी लांड्रिंग और फेमा के आरोपी ललित मोदी से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी रिश्तों ने भी भाजपा को सवालों के घेरे में ला दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब अपना मौन तोड़कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
गन्ना शोध संस्थान के सभागार में आम आदमी पार्टी के अवध प्रांत के सम्मेलन में भाग लेने आए संजय सिंह और मनीष खेतान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। संजय ने सवाल उठाया कि आखिर भाजपा सरकार कानून की अनदेखी करके दोहरा मापदंड क्यों अपना रही है। मोदी सरकार के 31 प्रतिशत मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उमा भारती और राम शंकर कठेरिया पर हत्या के प्रयास और स्मृति ईरानी पर फर्जी डिग्री का आरोप है। मोदी की पुलिस इन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। ललित मोदी जिसे भारत सरकार ने फरार घोषित किया है, उसकी मदद करने के बावजूद सुषमा स्वराज अभी तक पद पर क्यों बनी हैं। अब मोदी सच बताएं कि वह काला धन तो देश में नहीं ला पाए, पर वसुंधरा के बेटे की कंपनी में ललित मोदी का काला धन जरूर आया। आप नेताओं ने कहा कि जैसे मोदी ने गुजरात में पुलिस के सहारे अपने हित में गुनाह कराए, वैसे ही दिल्ली पुलिस भी उनकी कठपुतली बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आप के 21 विधायकों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार काम किया तो आप कार्यकर्ता देशभर की जेलें भर देंगे।
सपा सरकार को गुंडों और माफिया की सरकार बताते हुए आप नेताओं ने कहा कि पत्रकार जगेन्द्र सिंह की हत्या कराने वाला मंत्री खुलेआम घूम रहा है और डीजीपी दुर्भाग्यपूर्ण बयान दे रहे हैं कि जगेन्द्र ने खुदकुशी की। नेताओं ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है। खेतान ने कहा कि सपा सरकार के तीन साल में 600 छोटे-बड़े दंगे हुए। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की आवाज दबायी जा रही है। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मंत्री तोमर पर लगे आरोपों के के बारे में कहा कि हमारा आंतरिक लोकपाल उनकी जांच कर रहा है।
भारत में क्रिकेट पर लगे प्रतिबंध
पूर्व सांसद इलियास आजमी ने भारत में क्रिकेट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। आजमी ने कहा कि अगर भारत में क्रिकेट खत्म नहीं हुआ तो ललित मोदी, श्रीनिवासन जैसे लोग गुनाह करते रहेंगे और वसुंधरा की थैली भरती रहेगी। उन्होंने हॉकी को फिर से बढ़ावा देने की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।