विकीपीडिया पर मिश्रिख सांसद अंजू बाला मृत घोषित
वेबसाइट विकीपीडिया ने मिश्रिख से भारतीय जनता पार्टी की सांसद अंजू बाला के बारे में तथ्यहीन व भ्रामक जानकारियां वायरल कर दीं। वेबसाइट पर अंजू बाला के द ...और पढ़ें
लखनऊ। वेबसाइट विकीपीडिया ने मिश्रिख से भारतीय जनता पार्टी की सांसद अंजू बाला के बारे में तथ्यहीन व भ्रामक जानकारियां वायरल कर दीं। वेबसाइट पर अंजू बाला के दो अलग व्यक्तियों से विवाह करने की जानकारी देने के साथ ही उन्हें मृत भी घोषित कर दिया गया था।
वेबसाइट को लेकर व्यथित सांसद अंजू बाला ने कल संसद में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पूरे मामले पर कड़ी आपत्ति भी जताई। उन्होंने वेबसाइट के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग भी उठाई। इधर, विकीपीडिया ने आनन- फानन में भ्रामक सूचना को दुरुस्त कर दिया, लेकिन उसकी विश्वसनीयता को लेकर सैकड़ों सवाल खड़े हो गये।
क्या है मामला
विकीपीडिया पर मिश्रिख सांसद अंजू बाला के बारे में लिखा गया था कि 2001 से वर्ष 2010 तक उन्होंने कृष्ण कुमार सिंह के साथ वैवाहिक जीवन व्यतीत किया। इसके बाद 2011 से तीन मार्च, 2016 तक सतीश वर्मा के साथ वैवाहिक जीवन में रहीं। इस वेबसाइट ने तीन मार्च 2016 को उनका देहावसान भी घोषित कर दिया।
इस तरह हुई जानकारी
दुबई में रहने वाले सांसद अंजू बाला के एक प्रशंसक ने तीन मार्च को उनके निधन की जानकारी लेने के साथ ही परिवारीजन के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उन्हें इस अफवाह की जानकारी हुई।
क्या कहा सांसद अंजू बाला ने
सांसद अंजू बाला ने कहा कि सोशल मीडिया पर जब एक सांसद के चरित्र को लेकर अफवाहें फैलने लगे, तो लोग इस पर भरोसा कैसे कर सकते हैं। मुझको मृत दर्शाने वाली यह घिनौनी हरकत जिस किसी ने भी की है, उसके खिलाफ एफआइआर हो और उसे सख्त सजा मिले। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि इस मामले में पूरा सदन उनके साथ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।