Mishap in Lucknow : लखनऊ में बारिश के बाद ओवरफ्लो नाला में गिरकर बह गया युवक, तलाश जारी
Mishap in Lucknow After Rain डॉक्टर मंजू ढाल के पास खुले नाले में सुरेश नाम का व्यक्ति गिरा गया। इसके बाद वह बहने लगा। पानी गंदा होने के कारण काफी दूर तक उसके पता नहीं चला। हादसा जलभराव के कारण हुआ और नाला के स्लैब को कई जगह पर तोड़ा जा रहा है जिससे कि उसकी तलाश हो सके।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह करीब एक घंटे बारिश की बारिश में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई। ठाकुरगंज इलाके के बरसात के पानी के कारण भरे नाले में 40 वर्षीय व्यक्ति गिरने के बाद बह गया। नगर निगम के साथ एसडीआरएफ की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब छह घंटे से जारी है।
ठाकुरगंज के डॉक्टर मंजू ढाल के पास खुले नाले में सुरेश नाम का व्यक्ति गिरा गया। इसके बाद वह बहने लगा। पानी गंदा होने के कारण काफी दूर तक उसके पता नहीं चला। हादसा जलभराव के कारण हुआ और नाला के स्लैब को कई जगह पर तोड़ा जा रहा है, जिससे कि उसकी तलाश हो सके।
सुरेश के परिवार के लोग काफी परेशान हैं और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। इसी दौरान पुलिस ने इन सभी को समझाकर सड़क से हटाया। पुलिस ने भी गोताखोरों को तलाश में लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।