Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milkipur By Election: भाजपा मकर संक्रांति के बाद घोषित करेगी मिल्कीपुर का उम्मीदवार, टिकट के रेस में इतने नाम

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    भाजपा अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा मकर संक्रांति के बाद करेगी। इस सीट पर उपचुनाव अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद रिक्त होने के कारण हो रहा है। पार्टी में टिकट की रेस में कई नाम शामिल हैं जिनमें पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ और उप परिवहन आयुक्त सुरेन्द्र रावत प्रमुख हैं।

    Hero Image
    शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के प्रत्याशी की घोषणा मकर संक्रांति के बाद करेगी। पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ व उप परिवहन आयुक्त सुरेन्द्र रावत सहित करीब आधा दर्जन उम्मीदवारों के नाम पर पार्टी में मंथन चल रहा है। 17 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है। उम्मीद है कि 15 के बाद ही भाजपा प्रत्याशी नामांकन पत्र भरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई मिल्कीपुर (सुरक्षित) सीट का मतदान पांच फरवरी को होगा। आठ फरवरी को नतीजे आएंगे। शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। 

    पहले दिन किसी ने भी नामांकन नहीं किया। नामांकन पत्र 17 जनवरी तक भरे जाएंगे। 18 को नामांकन पत्रों की जांच होगी व 20 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा ने बड़े स्तर पर तैयारी की है।

    बाबा गोरखनाथ का नाम सबसे आगे

    टिकट की रेस में प्रमुख नाम पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ का चल रहा है। वर्ष 2017 में गोरखनाथ यहां से विधायक थे जबकि 2022 के चुनाव में वे सपा के अवधेश प्रसाद से 13,338 मतों के अंतर से हार गए थे। 

    दूसरा नाम उप परिवहन आयुक्त सुरेन्द्र रावत का चल रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय कुमार रावत, संगठन से अनुसूचित जाति मोर्चा के कोषाध्यक्ष चंद्रकेश रावत, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी व चन्द्रभानु पासवान का नाम भी चर्चा में है।

    यह उपचुनाव वर्ष 2022 के चुनाव से इसलिए भी अलग होगा, क्योंकि इसमें बसपा व कांग्रेस मैदान में नहीं हैं। बसपा को यहां 14,427 वोट मिले थे। बसपा ने अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। 

    वहीं, कांग्रेस भी इस उपचुनाव में सपा के साथ खड़ी है, हालांकि उसे पिछले चुनाव में मात्र 3,166 वोट मिले थे और उसकी जमानत जब्त हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: Milkipur By election: सपा के ल‍िए नाक का सवाल बना म‍िल्‍कीपुर उपचुनाव, इस फॉर्मूले के सहारे भाजपा को टक्‍कर देंगे अखि‍लेश

    यह भी पढ़ें: Milkipur By Election: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे, चुनाव आयोग ने किया एलान

    मंत्री लक्ष्मी नारायण व मयंकेश्वर ने बांटे महाकुंभ के निमंत्रण

    गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान से भेंट कर उन्हें प्रयागराज महाकुंभ का आमंत्रण दिया।

    इस दौरान चिराग ने आयोजन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सभ्यता का अद्वितीय प्रतीक है।

    वहीं, संसदीय कार्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से उनके कार्यालय में भेंटकर उन्हें प्रयागराज महाकुंभ आने का न्योता दिया।