मिल्कीपुर उपचुनाव: अखिलेश ने धांधली का लगाया आरोप, स्टिंग ऑपरेशन का ऑडियो किया शेयर, बोले- फर्जी मतदान...
मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिकायतों की झड़ी लगा दी है। सपा अध्यक्ष ने एक्स पर ऑडियो पोस्ट शेयर कर मिल्कीपुर में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में अधिकारी भाजपा के लिए फर्जी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। साथ ही सपा के अकाउंट से भी कई शिकायतों को लेकर पोस्ट किया गया है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को महाकुंभ पहुंचे। उनके महाकुंभ में स्नान करने के बीच सपा ने भी सनातन धर्म में आस्था जताते हुए एक दांव खेला।
सपा ने पिछले दिनों पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की महाकुंभ में स्नान करने की एक फोटो पोस्ट की। समाजवादी पार्टी ने लिखा कि महाकुंभ में अखिलेश यादव की गहरी आस्था है।
महाकुंभ में है अखिलेश यादव की गहरी आस्था
महाकुंभ प्रयागराज की यात्रा के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भारतीय संस्कृति में लोक की परंपरा के प्रति अपने आदर भाव को प्रकट किया है। प्रयागराज संगम में कुंभ का ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है। गंगा, यमुना सरस्वती के… pic.twitter.com/VjcKHvGelz
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 5, 2025
सपा प्रमुख ने सुबह पहली पोस्ट करते हुए मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने लिखा कि निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपने हक को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए। मतदान भी, सावधान भी।
ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों… pic.twitter.com/mkN25hgu9Z
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
इसके ठीक बाद उन्होंने एक पुलिस अधिकारी का मतदाताओं के पहचान पत्र जांच करती हुई फोटो पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। मिल्कीपुर के राय पट्टी अमानीगंज में एक बुजुर्ग के छह वोट डालने की बात कहने सहित तीन वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या ?
वहीं, दूसरी ओर पार्टी ने अपने अधिकारिक एक्स एकाउंट पर मिल्कीपुर उपचुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायतों की झड़ी भी लगा दी। पार्टी ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 11, 12 व 13 और 14 पर भाजपा के एजेंट बाहर के मतदाताओं को बुलवाकर फर्जी वोटिंग करा रहे हैं।
मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 167, 168, 224, 225 पर पीठासीन अधिकारी और भाजपा नेताओं द्वारा कराया जा रहा फर्जी मतदान।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP @ceoup@dmayodhya@ayodhya_police
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 5, 2025
सेक्टर मजिस्ट्रेट, अश्वनी कुमार, चौकी इंचार्ज खांडसा अनुराग पाठक व पीठासीन अधिकारी ईवीएम खराब होने की बात कहकर मतदान प्रभावित कर रहे हैं। पुलिस मतदाताओं को धमका रही है। बूथ संख्या पांच, 25, 26 और 49 पर प्रशासन, बीएलओ और भाजपा नेताओं के फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया गया। बूथ संख्या 158 पर एसडीएम द्वारा बूथ कैप्चर करने की शिकायत की गई।
मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 331, 332 पर सत्ता संरक्षित लोगों द्वारा फर्जी मतदान करवाए जाने की सूचना।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP @ceoup@dmayodhya@ayodhya_police
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 5, 2025
एक गांव में सुरक्षा बलों के कई वाहनों का वीडियो डालकर बूथ संख्या 99 व 100 पर मतदाताओं को भयभीत करने का आरोप लगाया गया। इसी तरह बूथ संख्या 218 व 289 से से सपा एजेंट को बाहर निकालने, बूथ संख्या 103 व 139, 219, 220, 221, 222, 226, 227, 249, 250 और 266 पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया। वहीं, कई बूथों पर ईवीएम काम न करने, मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने जैसी शिकायतें भी पार्टी की ओर से दर्ज करायी गई।
सपा अध्यक्ष ने एक्स पर ऑडियो पोस्ट शेयर कर मिल्कीपुर में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में अधिकारी भाजपा के लिए फर्जी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- 'रोक लगाए चुनाव आयोग', मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा की बड़ी मांग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।