Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल्कीपुर उपचुनाव: अखिलेश ने धांधली का लगाया आरोप, स्टिंग ऑपरेशन का ऑडियो किया शेयर, बोले- फर्जी मतदान...

    मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिकायतों की झड़ी लगा दी है। सपा अध्यक्ष ने एक्स पर ऑडियो पोस्ट शेयर कर मिल्कीपुर में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में अधिकारी भाजपा के लिए फर्जी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। साथ ही सपा के अकाउंट से भी कई शिकायतों को लेकर पोस्ट किया गया है।

    By Nishant Yadav Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 05 Feb 2025 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    अखिलेश ने मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को महाकुंभ पहुंचे। उनके महाकुंभ में स्नान करने के बीच सपा ने भी सनातन धर्म में आस्था जताते हुए एक दांव खेला।

    सपा ने पिछले दिनों पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की महाकुंभ में स्नान करने की एक फोटो पोस्ट की। समाजवादी पार्टी ने लिखा कि महाकुंभ में अखिलेश यादव की गहरी आस्था है।

    सपा प्रमुख ने सुबह पहली पोस्ट करते हुए मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने लिखा कि निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपने हक को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए। मतदान भी, सावधान भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके ठीक बाद उन्होंने एक पुलिस अधिकारी का मतदाताओं के पहचान पत्र जांच करती हुई फोटो पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। मिल्कीपुर के राय पट्टी अमानीगंज में एक बुजुर्ग के छह वोट डालने की बात कहने सहित तीन वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या ?

    वहीं, दूसरी ओर पार्टी ने अपने अधिकारिक एक्स एकाउंट पर मिल्कीपुर उपचुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायतों की झड़ी भी लगा दी। पार्टी ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 11, 12 व 13 और 14 पर भाजपा के एजेंट बाहर के मतदाताओं को बुलवाकर फर्जी वोटिंग करा रहे हैं।

    सेक्टर मजिस्ट्रेट, अश्वनी कुमार, चौकी इंचार्ज खांडसा अनुराग पाठक व पीठासीन अधिकारी ईवीएम खराब होने की बात कहकर मतदान प्रभावित कर रहे हैं। पुलिस मतदाताओं को धमका रही है। बूथ संख्या पांच, 25, 26 और 49 पर प्रशासन, बीएलओ और भाजपा नेताओं के फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया गया। बूथ संख्या 158 पर एसडीएम द्वारा बूथ कैप्चर करने की शिकायत की गई।

    एक गांव में सुरक्षा बलों के कई वाहनों का वीडियो डालकर बूथ संख्या 99 व 100 पर मतदाताओं को भयभीत करने का आरोप लगाया गया। इसी तरह बूथ संख्या 218 व 289 से से सपा एजेंट को बाहर निकालने, बूथ संख्या 103 व 139, 219, 220, 221, 222, 226, 227, 249, 250 और 266 पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया। वहीं, कई बूथों पर ईवीएम काम न करने, मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने जैसी शिकायतें भी पार्टी की ओर से दर्ज करायी गई।

    सपा अध्यक्ष ने एक्स पर ऑडियो पोस्ट शेयर कर मिल्कीपुर में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में अधिकारी भाजपा के लिए फर्जी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें- 'रोक लगाए चुनाव आयोग', मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा की बड़ी मांग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन