Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रोक लगाए चुनाव आयोग', मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा की बड़ी मांग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

    समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मिल्कीपुर उपचुनाव में निष्पक्षता की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मतदान के दिन पुलिस हस्तक्षेप रोकने और पीठासीन अधिकारियों पर दबाव बनाने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक पवन कुमार तिवारी पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने भाजपा नेताओं पर कोटेदारों व प्रधानों को धमकाने का आरोप लगाया और मतदाताओं को पर्ची उपलब्ध कराने की मांग की।

    By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 03 Feb 2025 08:50 PM (IST)
    Hero Image
    अवधेश प्रसाद, सीएम योगी और अखिलेश यादव

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मिल्कीपुर में निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मांग की है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान के दिन पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पीठासीन अधिकारियों पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक पवन कुमार तिवारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की है। साथ ही ज्ञापन में कहा है कि पीठासीन अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में पर्ची उपलब्ध कराई जाए, जिससे मतदान के दिन कोई मतदाता मतदान से वंचित नहीं होने पाए।

    उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के कई मंत्री व सांसद तथा विधायक राशन कोटेदारों व ग्राम प्रधानों को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए धमकी दे रहे हैं।

    अंतिम दिन मंत्री व विधायक ने झोंकी ताकत

    वहीं दूसरी ओर, मिल्कीपुर उप चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व विधायक रामचंद्र यादव ने पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान के समर्थन में पांच स्थानों पर जन चौपाल का आयोजन किया। मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन नेताओं को कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें ये दोनों अहम किरदार हैं।

    दोनों नेता मिल्कीपुर उप चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं। इनायतनगर, अस्थना, रामपट्टी, तेलईपुरवा, किनौली, सतनापुर में आयोजित जन चौपाल में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को बताते हुए पांच फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

    विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता कमल खिलाने को तैयार है। यहां पर विकास की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए विधायक ने कहा कि यह उनकी जन्मभूमि है। उन्होंने विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। इस मौके पर मां कामाख्या नगर पंचायत के चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला, मिल्कीपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, समाजसेवी संतोष यादव, जयशंकर मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें - 

    यूपी के शिक्षकों को करना होगा ये काम, सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मिल गए निर्देश