Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्‍वालियर और आगरा के लिए जल्‍द ही लखनऊ से शुरू होगी नई फ्लाइट

    उत्‍तर प्रदेश की राजधानी से अगले कुछ महीनों में विमान कंपनियां ग्वालियर, आगरा, बरेली, गोरखपुर सहित करीब 10 शहरों के लिए नई सेवाएं शुरू करने जा रही हैं।

    By Ashish MaharishiEdited By: Updated: Wed, 24 Oct 2018 11:13 AM (IST)

    लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी से अगले कुछ महीनों में विमान कंपनियां ग्वालियर, आगरा, बरेली, गोरखपुर सहित करीब 10 शहरों के लिए नई सेवाएं शुरू करने जा रही हैं। इनके संचालन के लिए कंपनियों ने दिल्ली स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्रस्ताव भी भेज दिए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से जेट एयरवेज के साथ गो और इंडिगो एयरलाइन के सबसे अधिक विमान हैं। एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और उनके रवाना होने के बीच 45 मिनट का अंतराल होना चाहिए। इसे देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन अपने यहां जिन नए विमानों को शामिल करेगा उनके लिए स्लॉट भी आवंटित किए जाएंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से ही नए विमानों के लिए समय तय करने के साथ अनुमति विमान कंपनियों को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी खबर विस्‍तार से पढ़े : सर्वे हुआ पूरा, लखनऊ एयरपोर्ट के बेड़े में शामिल होंगे कई विमान