Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ के एलान पर भड़कीं मायावती, केंद्र सरकार से की ये मांग

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 01:43 PM (IST)

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी शुल्क से देश को आघात पहुंचा है जिसे भारत सरकार ने अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि जनता इसे विश्वासघाती कदम मानती है और इससे निपटने के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है।

    Hero Image
    बहुजन समाज पार्टी अध्‍यक्ष मायावती की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि ब्रिक्स देश ब्राजील की तरह अमेरिका ने 50 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ (शुल्क) लगाकर भारत को आघात पहुंचाने का प्रयास किया है। भारत सरकार ने इसे अपने संयमित बयान में अनुचित, अन्यायपूर्ण व अविवेकी बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में मायावती ने लिखा है कि देश की जनता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मित्र देश भारत के प्रति इस कदम को विश्वासघाती एवं देश को कमजोर करने वाला कदम अधिक मानती है। जिससे निपटने के लिए सभी को पूरी परिपक्वता दिखाते हुए राजनीतिक स्वार्थ, संकीर्णता, मतभेद एवं द्वेष आदि से ऊपर उठकर दीर्घकालीन रणनीति के तहत देश में पूरे अमन-चैन औस कानून व्यवस्था के अच्छे माहौल के साथ पूरी मुस्तैदी से कार्य करना जरूरी है।

    देश के सामने आई इस बड़ी चुनौती पर गंभीर चिंतन के लिए संंबंधित विषय पर वर्तमान संसद सत्र में चर्चा हो तो यह जन व देशहित में बेहतर होगा, किंतु केंद्र व राज्य सरकारें आंतरिक संकीर्ण मुद्दों में ही अधिकतर उलझी रहेंगी तो यह कैसे संभव पो पाएगा?

    उन्होंने लिखा है कि बीएसपी की राजनीति हमेशा से देश के मानवतावादी संविधान की मंशा के मुताबिक ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की रही है, किंतु यहां देश में केंद्र व राज्य सरकारों के बीच आपसी अविश्वास के कारण जो राजनीतिक टकराव व खींचतान आदि लगातार बनी हुई है वह अब समाप्त होनी चाहिए। यही व्यापक देशहित में है।

    यह भी पढ़ें- किसी के साथ नहीं बसपा, साजिश से सावधान रहें पार्टीजन: मायावती