Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी के साथ नहीं बसपा, साजिश से सावधान रहें पार्टीजन: मायावती

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:24 PM (IST)

    बसपा प्रमुख मायावती ने एक यूट्यूब चैनल पर बसपा के भाजपा के साथ जाने की खबर को राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बसपा न तो एनडीए के साथ है न ही इंडी गठबंधन के साथ। मायावती ने मीडिया पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया और कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा। उन्होंने यूट्यूब चैनल से माफी मांगने की मांग की है।

    Hero Image
    बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पिछला विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने वाली बसपा अगले चुनावों के लिए भी फिलहाल अकेले मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। एक यूट्यूब चैनल द्वारा बसपा के भाजपा के साथ जाने संबंधी शीर्षक से चलाई गई खबर को बसपा प्रमुख मायावती ने राजनीतिक साजिश करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बसपा न तो भाजपा के एनडीए गठबंधन के साथ है, न ही कांग्रेस के इंडी गठबंधन के साथ है और न ही अन्य किसी फ्रंट के साथ, बल्कि इन दोनों व अन्य और किसी भी जातिवादी गठबंधनों से अलग अपनी 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' के आंबेडकरवादी सिद्धांत व नीति पर चलने वाली पार्टी है।

    मायावती ने लिखा कि दलित, आदिवासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी व इन वर्गों के प्रति जातिवादी मानसिकता रखने वाले कुछ मीडिया समूह पार्टी की इमेज को बीच-बीच में धूमिल करने एवं राजनीतिक नुकसान पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं। पार्टी को लगातार अपने लोगों को इनसे सतर्क करते रहने की जरूरत पड़ती रहती है।

    हाल में एक समाचार समूह ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘भाजपा के साथ आ गई मायावती, कर दिया बड़ा ऐलान?’ शीर्षक से गलत, तथ्यहीन खबर चलाई है, जबकि उसके भीतर न्यूज में कुछ और है। पार्टी की इमेज को, खासकर चुनाव के पूर्व आघात पहुंचाने का घिनौना प्रयास किया गया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। चैनल को इसके लिए माफी भी जरूर मांगनी चाहिए। अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए मायावती ने कहा कि पार्टी के लोगों से यह विशेष आग्रह है कि वे किसी के भी बहकावे में ना आएं, क्योंकि जातिवादी तत्व अपने आंबेडकरवादी कारवां को कमजोर करने के घिनौने षडयंत्र में हमेशा किसी ना किसी रूप में लगे रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- UP School Merger: यूपी में अचानक क्यों रुक गई स्कूल विलय की प्रक्रिया? अब क्लियर हुई वजह