Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस को मायावती की नसीहत, सपा को दी चेतावनी; पोस्टर और बयानबाजी को बताया घिनौनी राजनीति

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 08:05 PM (IST)

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस के विवादित पोस्टर और समाजवादी पार्टी के विवादित होर्डिंग पर निशाना साधा है। उन्होंने दोनों दलों को देशहित में एकजुट रहने की नसीहत दी है। मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो के साथ डॉ. भीमराव आंबेडकर की आधी तस्वीर वाली होर्डिंग को बाबा साहेब का अपमान बताया है और सड़क पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

    Hero Image
    बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस के विवादित पोस्टर और समाजवादी पार्टी के विवादित होर्डिंग को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दोनों दलों पर निशाना साधा है। पोस्टर और बयानबाजी को घिनौनी राजनीति ठहराते हुए उन्होंने दोनों दलों को देशहित में एकजुट रहने की नसीहत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. भीमराव आंबेडकर की आधी तस्वीर के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो जोड़कर बनी तस्वीर वाली होर्डिंग लगाने को बाबा साहेब का अपमान बताया और सड़क पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

    कांग्रेस ने की थी विवादित पोस्ट

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हाल ही में कांग्रेस ने इंटरनेट मीडिया पर एक विवादित पोस्ट की थी, जिसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिर विहीन फोटो दर्शाकर गायब लिखा गया था। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच लगातार बयानबाजी चल रही है।

    सपा प्रमुख भी आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं। इसे लेकर बुधवार को मायावती ने एक्स पर लिखा, ‘पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, न कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिये घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं।’

    इसके बाद उन्होंने सपा लोहिया वाहिनी द्वारा डॉ. आंबेडकर और अखिलेश के चेहरे को जोड़कर लगाए गए होर्डिंग के मामले में लिखा कि ‘भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर का अपमान कतई न किया जाए। खासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वर्ना बसपा इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।’

    इसे भी पढ़ें: 'दादी होतीं तो देश दे चुका होता जवाब....', शुभम द्विवेदी के परिवार से बोले राहुल गांधी