'दादी होतीं तो देश दे चुका होता जवाब....', शुभम द्विवेदी के परिवार से बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दादी इंदिरा गांधी होतीं तो आतंकी घटना नहीं होती। हो भी जाती तो देश अब तक जवाब दे चुका होता। शुभम की पत्नी ने राहुल गांधी से बलिदानी का दर्जा दिलाने की मांग की।
जागरण संवाददाता, कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कारोबारी शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा कि आपने आतंकी घटनाओं में दादी व पिता खोए हैं। हमारा दर्द समझते होंगे।
राहुल बोले-हमने दो बार दर्द झेला है। दादी (इंदिरा गांधी) होतीं तो आतंकी घटना नहीं होती। हो भी जाती तो देश अब तक जवाब दे चुका होता। उन्होंने स्वजन से पूछा-मुझसे क्या चाहिए, इस पर पत्नी ने कहा कि पति को बलिदानी का दर्जा दिलाएं।
पहलगाम में हुए हमले में मृतक शुभम के आवास पर उनकी पत्नी से घटना की जानकारी लेते राहुल गांधी। संगठन
पिता बोले-तभी बहू सम्मान से जी सकेगी। राहुल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद का विशेष सत्र बुलाने का पत्र दिया है। पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार को विपक्ष का समर्थन है वह आतंकियों पर सख्त व ठोस कार्रवाई करे।
उत्तर प्रदेश दौरे के दूसरे दिन बुधवार को राहुल गांधी हाथीपुर के रघुवीर नगर स्थित घर पर अपराह्न 3:40 बजे पहुंचे। शुभम की पत्नी ऐशान्या उन्हें देखते ही फफक पड़ीं। राहुल ने गले लगाकर सांत्वना दी। चाचा मनोज द्विवेदी समेत स्वजन आंसू नहीं रोक सके।
पुष्प अर्पित करने के बाद श्रद्धांजलि देते नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी । संगठन
पत्नी ने राहुल गांधी को घटना की आंखों देखी सुनाई। बताया कि 40 मिनट तक हिंदू हो.. ऐसा पूछकर वो मारते रहे। उसने मोबाइल फोन पर शुभम की गुलमर्ग की फोटो दिखाई। पत्नी ने कहा कि आतंकी जंगल से निकलकर आए थे, उन्हें असलहे वहीं दिए गए।
आतंकियों ने चुन-चुन कर युवाओं को मारकर देश व सरकार को चुनौती दी। राहुल बोले-वापस कैसे आईं। पत्नी व पिता ने कहा कि ऊपर से नीचे तक पैदल आना पड़ा। गृहमंत्री अमित शाह ने बहुत मदद की। विशेष विमान से भेजा गया।
प्रियंका से बोले पिता, कोई और न बने आतंक का निशाना
राहुल गांधी ने प्रियंका वाड्रा से फोन पर शुभम के पिता व पत्नी की बात कराई। दोनों ने कहा कि अब कुछ ऐसा कीजिए कि कोई आतंक का निशाना न बने। प्रियंका ने कहा कि हम आपके साथ हैं। आपके बेटे को बलिदानी का दर्जा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।