Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने शुभम द्विवेदी के पिता से पूछा- मुझसे क्या मदद चाहिए? परिवार ने इंदिरा-राजीव की याद दिला कही ये बात

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 05:03 PM (IST)

    Rahul Gandhi In Kanpur कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद की बात कही। इस दौरान शुभम द्विवेदी के पिता ने राहुल गांधी को उनकी दादी इंदिरा और पिता राजीव गांधी की याद दिलाते हुए आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने शुभम द्विवेदी के पिता से पूछा- मुझसे क्या मदद चाहिए?

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के हाथीपुर स्थित आवास पर बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए राहुल जब मृतक के पिता के पास पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। पीड़ित पिता से कांग्रेस सांसद ने पूछा कि आपको मुझसे क्या मदद चाहिए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नम आंखों के साथ शुभम द्विवेदी के पिता ने राहुल गांधी से आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। उन्होंने कांग्रेस सांसद को दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की याद दिलाते हुए कहा, कि आपने आंतकवाद का दर्द देखा है। इसलिए सरकार पर दबाव बना आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाइए। इस पर राहुल ने कहा, हमने बलिदानियों के लिए विशेष सत्र बुलाकर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। आप गर्व से शुभम को याद करिए।

    राहुल ने शुभम की पत्नी से पूछा सवाल

    पहलगाम आतंकी घटना पर शुभम की पत्नी ऐशान्या से बात करते राहुल गांधी ने पूछा, कितने लोग थे। पीड़ित परिवार ने जवाब देते हुए कहा, हम 11 में पांच लोग ऊपर गए थे। शुभम के पिता संजय ने राहुल गांधी को बताया आतंकियों ने पहली गोली बेटे को मारी। राहुल गांधी बोले-कितनी देर तक ये सब चला। पत्नी ने बताया कि पूरा समय लेकर मारते रहे। 

    शुभम की फोटो देख हंसते हुए राहुल बोले कि बहुत स्मार्ट था। सांसद ने गुलमर्ग की फोटो भी देखीं। पहलगाम घटना से पहले के, शादी से जुड़े फोटो भी देखें।

    राहुल ने फोन पर प्रियंका से कराई बात

    इस दौरान राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को फोन के जरिए प्रियंका गांधी वाड्रा से भी बात कराई। प्रियंका ने परिवार से कहा कि हम आपका दर्द समझते हैं। हम सब आपके साथ हैं। आपके बेटे को बलिदानी का दर्जा मिलेगा। पिता बोले कि आतंकवाद ने बहुत दर्द दिया है। अब कोई आतंकियों का निशाना न बने, बस ऐसा कुछ कीजिए। प्रियंका ने कहा कि अवश्य हम आपके साथ हैं।