'गौतम बुद्ध पार्क में सीनियर सेंटर बनाने पर लगे रोक', मायावती ने मुरादाबाद में हो रहे निर्माण का जताया विरोध
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुरादाबाद में गौतम बुद्ध पार्क में सीनियर केयर सेंटर बनाने का विरोध किया। उन्होंने सरकार से निर्माण रोकने की मांग की क्योंकि यह पार्क बौद्ध अनुयायियों के लिए आस्था का केंद्र है। मायावती ने एससी-एसटी के लिए मेडिकल कॉलेजों में 70% आरक्षण बरकरार रखने के लिए न्यायालय में पैरवी करने का भी आग्रह किया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुरादाबाद के कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में सीनियर केयर सेंटर बनाने का विरोध जताया है। सरकार से निर्माण पर रोक लगाने की जरूरत जताई है। वहीं स्पेशल कंपोनेंट प्लान के चार मेडिकल कॉलेजों में अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) को 70 प्रतिशत आरक्षण के लिए न्यायालय में पैरवी करने का भी अनुरोध किया है।
मुरादाबाद में गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम द्वारा सीनियर केयर सेंटर बनाने का विरोध हो रहा है। सोमवार को बसपा प्रमुख ने इसे लेकर एक्स पर लिखा कि यह शहर का सबसे लोकप्रिय पार्क है, जो यह बौद्ध धर्म एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर, कांशीराम के बहुजन समाज के अनुयायियों की आस्था का स्थल है। यहां सीनियर केयर सेंटर का निर्माण किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। सरकार को इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए, जिससे समाज में आपसी भाईचारा का वातावरण न बिगड़े।
बसपा प्रमुख ने मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण के मामले में न्यायालय के निर्णय को लेकर लिखा कि भारत सरकार द्वारा एससी-एसटी के कल्याण के लिए स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत उप्र में चार मेडिकल कालेजों की स्थापना की गई थी और इन वर्गों को 70 प्रतिशत सीटें आवंटित की गई थीं।
अब इन चारों मेडिकल कॉलेजों में न्यायालय द्वारा अन्य मेडिकल कालेजों की तरह एससी को 21 प्रतिशत आरक्षण और एसटी वर्ग को दो प्रतिशत आरक्षण का आदेश दिया गया है। मायावती ने मांग की है कि प्रदेश सरकार, कमजोर वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए न्यायालय के समक्ष वास्तविक तथ्य प्रस्तुत कर आदेश को निरस्त कराए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।