Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती ने एमपी, छत्तीसगढ़ व राजस्थान व‍िधानसभा चुनाव पर द‍िया बड़ा बयान, कहा- BSP की मजबूत स्‍थ‍ित‍ि देख बौखलाई कांग्रेस

    बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एमपी छत्तीसगढ़ व राजस्थान व‍िधानसभा चुनाव में मतदान से पूर्व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा क‍ि बसपा की मजबूत स्‍थ‍ित देख कांग्रेस बौखला गई है। इसल‍िए चुनाव प्रचार में विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक है। इससे जनता सावधान रहे।

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Thu, 16 Nov 2023 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    Politics News: मायावती ने एमपी, छत्तीसगढ़ व राजस्थान व‍िधानसभा चुनाव पर द‍िया बड़ा बयान

    लखनऊ, जेएनएन। एमपी, छत्तीसगढ़ व राजस्थान व‍िधानसभा चुनाव में मतदान से पूर्व बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास न‍िकाली। मायावती ने का क‍ि 'भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए' जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा क‍ि एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक। यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। लोग सावधान रहें।

    मायावती बोलीं कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है।

    इतना ही नहीं मायावती ने यह भी कहा क‍ि अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ Semi Final: मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के PM मोदी भी हुए फैन, तारीफ में कही ये बड़ी बात

    यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थी स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे, महानिदेशालय का सभी जिलों को निर्देश