Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सामने आया मायावती का पहला रिएक्शन, कही ये बड़ी बात
Mukhtar Ansari Death News मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शुक्रवार की सुबह एक पोस्ट में लिखा मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वांचल में आतंक का दूसरा नाम रहे माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई। मुख्तार की मौत के बाद बसपा प्रमुख मायावती का पहला रिएक्शन सामने आया है।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शुक्रवार की सुबह एक पोस्ट में लिखा, ''मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।''
कार्डियक अरेस्ट से हुई मुख्तार की मौत
बता दें, मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद था और कार्डियक अरेस्ट होने पर गुरुवार की शाम 8:25 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। नौ डाक्टरों की टीम ने आईसीयू में उसका इलाज शुरू किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।