Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणतंत्र दिवस की बधाई के साथ मायावती ने योगी सरकार को घेरा, नाराजगी जताते हुए कह दी ये बड़ी बात

    Updated: Fri, 26 Jan 2024 12:05 PM (IST)

    Republic Day 2024 75वें गणतंत्र दिवस पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने देश की जनता को बधाई दी है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा कि देश दावों एवं वादों के बजाय ठोस प्रगति की राह पर चले तो बेहतर होगा। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा।

    Hero Image
    गणतंत्र दिवस की बधाई के साथ मायावती ने योगी सरकार को घेरा

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आज पूरे देश में 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। 75वें गणतंत्र दिवस पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने देश की जनता को बधाई दी है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती ने लिखा कि देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह वह ख़ास मौका है जब देश के लोकतांत्रिक मान-मर्यादाओं व पवित्र संविधान के आदर्श मानवीय मूल्यों से आमजन को लाभान्वित कराने के प्रति सरकार द्वारा आत्म-चिन्तन भी जरूरी।

    सरकार की नीतियों पर घेरा

    इस मौके पर मायावती ने सरकार की नीतियों को लेकर भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा कि भारत का मानवतावादी संविधान देश के समस्त नागरिकों के न्याय व समतामूलक विकास के कल्याणकारी जीवन की गारंटी देता है, किन्तु इस पर पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से अमल नहीं करने का परिणाम है कि यहां के अधिकतर लोग गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा आदि का त्रस्त जीवन जीने को मजबूर हैं।

    बेरोजगारी पर घेरा

    बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि देश की प्रगति का सही मापदंड गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा आदि का उन्मूलन तथा प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि है, ना कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का विकास या बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की पूंजी में इजाफा। अतः देश दावों एवं वादों के बजाय ठोस प्रगति की राह पर चले तो बेहतर।

    यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: परेड में दिखी रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत की झलक, पहली बार लखनऊ में दिखा K9 वज्र का जलवा

    comedy show banner
    comedy show banner