पंजाब में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर भड़कीं मायावती, 'आप' और कांग्रेस पर साधा निशाना
पंजाब में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के अपमान पर बसपा प्रमुख मायावती ने आप और कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने आप को शर्मनाक बताया और कांग्रेस की संविधान दिवस रैली को राजनीतिक छल बताया। मायावती ने दिल्ली में चुनाव पर भी निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो ने कहा चुनाव में मतदाताओं से इन दोनों दलों व भाजपा से सावधान रहने की अपील है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर पंजाब में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के अनादर के मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर हमला बोला है। मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर घटना को आप के लिए शर्मनाक बताया और कांग्रेस की संविधान दिवस रैली को राजनीतिक छल बताया। मायावती ने दिल्ली चुनाव में मतदाताओं से इन दोनों दलों व भाजपा से सावधान रहने की अपील भी की।
रविवार को अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थापित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त करने और आग लगाने का प्रयास किया था। घटना को लेकर सोमवार को बसपा प्रमुख ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पांच पोस्ट कीं।
मायावती ने आप सरकार को बताया जिम्मेदार
मायावती ने लिखा कि आप सरकार की लापरवाही से गणतंत्र दिवस के दिन संविधान निर्माता की प्रतिमा का अनादर हुआ है। यह आप और उसकी सरकार के लिए शर्मनाक है।
1. संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने व वहाँ संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक। सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।
— Mayawati (@Mayawati) January 27, 2025
उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। लिखा कि बाबा साहेब का हर प्रकार का अनादर-अपमान, भारत रत्न न देकर उनका तिरस्कार करना और उनके अनुयायियों की हमेशा उपेक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू में संविधान दिवस रैली करना विशुद्ध राजनीतिक छल व छलावा है। यह चुनावी स्वार्थ है।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब अभी दिल्ली में विधानसभा का आम चुनाव चल रहा है तो वहां के मतदाता आप, कांग्रेस व भाजपा के भी दोगले चाल-चरित्र से सावधान रहकर अपनी आंबेडकरवादी पार्टी बसपा को ही को ही वोट दें।
इससे पहले मायावती ने दिल्ली विधानसभा को लेकर कहा था, आमचुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत। बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।
चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।