Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर भड़कीं मायावती, 'आप' और कांग्रेस पर साधा निशाना

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 27 Jan 2025 04:01 PM (IST)

    पंजाब में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के अपमान पर बसपा प्रमुख मायावती ने आप और कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने आप को शर्मनाक बताया और कांग्रेस की संविधान दिवस रैली को राजनीतिक छल बताया। मायावती ने दिल्ली में चुनाव पर भी निशाना साधा। बसपा सुप्रीमो ने कहा चुनाव में मतदाताओं से इन दोनों दलों व भाजपा से सावधान रहने की अपील है।

    Hero Image
    बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर पंजाब में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के अनादर के मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर हमला बोला है। मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर घटना को आप के लिए शर्मनाक बताया और कांग्रेस की संविधान दिवस रैली को राजनीतिक छल बताया। मायावती ने दिल्ली चुनाव में मतदाताओं से इन दोनों दलों व भाजपा से सावधान रहने की अपील भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थापित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त करने और आग लगाने का प्रयास किया था। घटना को लेकर सोमवार को बसपा प्रमुख ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पांच पोस्ट कीं।

    मायावती ने आप सरकार को बताया जिम्मेदार

    मायावती ने लिखा कि आप सरकार की लापरवाही से गणतंत्र दिवस के दिन संविधान निर्माता की प्रतिमा का अनादर हुआ है। यह आप और उसकी सरकार के लिए शर्मनाक है।

    उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। लिखा कि बाबा साहेब का हर प्रकार का अनादर-अपमान, भारत रत्न न देकर उनका तिरस्कार करना और उनके अनुयायियों की हमेशा उपेक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू में संविधान दिवस रैली करना विशुद्ध राजनीतिक छल व छलावा है। यह चुनावी स्वार्थ है।

    उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब अभी दिल्ली में विधानसभा का आम चुनाव चल रहा है तो वहां के मतदाता आप, कांग्रेस व भाजपा के भी दोगले चाल-चरित्र से सावधान रहकर अपनी आंबेडकरवादी पार्टी बसपा को ही को ही वोट दें।

    इससे पहले मायावती ने दिल्ली विधानसभा को लेकर कहा था, आमचुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत। बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।

    चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।

    इसे भी पढ़ें: अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने पर बवाल, भड़के CM मान; बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

    इसे भी पढ़ें: भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर अमृतसर में तनाव, सड़कों पर उतरे लोग; भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात