Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled: लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त, वाराणसी स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग का चल रहा काम

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 11:36 AM (IST)

    Train Cancelled In UP वाराणसी स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग के कारण ट्रेन संचालन प्रभाव‍ित हुआ है। इस कारण कई और ट्रेनें भी 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। व ...और पढ़ें

    Hero Image
    Train Cancelled: ट्रेनें कैंस‍िल होने से यात्र‍ियों को परेशानी

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। रेलवे ने वाराणसी स्टेशन पर चल रही यार्ड रिमाडलिंग के लिए 15 अक्टूबर तक मेगा ब्लाक लिया है। इस कारण कई और ट्रेनें भी 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे। ट्रेन 15053 लखनऊ- छपरा एक्सप्रेस 15 अक्टूबर और 15054 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस को 14 अक्टूबर तक निरस्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 15107/15108 लखनऊ-बनारस इंटरसिटी तीन से छह अक्टूबर तक, बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस एक से छह अक्टूबर, देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस दो से सात अक्टूबर, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक से छह और नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो से सात अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। बनारस-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस एक से पांच अक्टूबर, आनंद विहार-बनारस गरीब रथ दो से छह अक्टूबर तक निरस्त होगी।

    ट्रेन 20505 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ तीन से 14 अक्टूबर तक और 20506 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस चार से 15 अक्टूबर तक बाराबंकी - गोरखपुर होकर जाएगी। लखनऊ-गया एकात्मकता एक्सप्रेस सात और 14 अक्टूबर और गया जंक्शन-लखनऊ एकात्मकता एक्सप्रेस आठ व 15 अक्टूबर को प्रतापगढ़ की जगह सुलतानपुर के रास्ते चलेगी।

    आइआरसीटीसी ने किया एमओयू

    आइआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश राज्य संस्थान फोरेंसिक विज्ञान के बीच हवाई टिकट एवं पर्यटन संबंधित सेवाओं के लिए बुधवार को आपसी सहमति करार (एमओयू ) किया गया। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अब उत्तर प्रदेश राज्य संस्थान फोरेंसिक विज्ञान की हवाई टिकट एवं पर्यटन संबंधित सेवाओं की बुकिंग आइआरसीटीसी प्रदान करेगी।

    यह भी पढ़ें: जीवा की हत्या में फरार माफिया बदन सिंह बद्दो का ऑस्ट्रेलिया में ठ‍िकाना, कानूनी घेराबंदी कर दबोचेगी पुल‍िस

    यह भी पढ़ें: Deepotsav 2023: रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा से पूर्व 21 लाख दीयों से जगमग होगी राजा राम की नगरी अयोध्या

    अतिरिक्त बोगी रेलवे पद्मावत एक्सप्रेस और अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस में स्लीपर की अतिरिक्त बोगी लगाएगा। ट्रेन 14207 प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 22 सितंबर को और 14208 दिल्ली -प्रतापगढ़ पद्मावत में 25 सितंबर को, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस में 24 सितंबर को और दिल्ली- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 23 सितंबर को स्लीपर की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।