Move to Jagran APP

Train In UP: आज से 26 तक बदले रूट से चलेगी दून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें, रात में प्रभावित होगा रेल आरक्षण

लखनऊ से आने जाने वाली ट्रेनों के रूट में 26 मार्च तक पर‍िवर्तन क‍िया जा रहा है। ऐसे में आने वाले सात द‍िनों तक दून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है। वहीं आज रात रेल आरक्षण भी प्रभाव‍ित रहेगा।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Sun, 19 Mar 2023 02:08 PM (IST)Updated: Sun, 19 Mar 2023 02:08 PM (IST)
Train In UP: आज से 26 तक बदले रूट से चलेगी दून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें, रात में प्रभावित होगा रेल आरक्षण
Train In UP: आज से कई ट्रेनों का रूट बदला गया

लखनऊ, जागरण संवाददाता। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल गोसाईगंज-अलनाभारी- बिल्हार घाट-दर्शन नगर स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण के चलते कई ट्रेनों का रूट बदलेगा।

loksabha election banner

ट्रेन नंबर 13009/10 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 13307/08 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 19 से 26 मार्च तक बाराबंकी-अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित रूट प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी।

ट्रेन 18103 टाटा अमृतसर एक्सप्रेस 21 व 23 मार्च को , 18104 अमृतसर टाटा एक्सप्रेस 23 और 25 मार्च को, 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 21 मार्च, 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस 25 मार्च, 15667 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 19 मार्च, 15668 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 23 मार्च को बदले मार्ग प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते संचालित होगी।

ट्रेन 14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 24 मार्च, 14018 आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस 23 मार्च को और 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 20, 24, 25 मार्च को ,15934 अमृतसर तिनसुकिया एक्सप्रेस 25 मार्च, 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 19 व 26 मार्च को लखनऊ-सुलतानपुर के रास्ते चलेगी।

ट्रेन 13483 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 20, 22, 23, 25 मार्च, 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 20 , 22, 23, 24 मार्च को लखनऊ-सुलतानपुर होकर, 15715 किशनगंज -अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 20, 22 व 25 मार्च को और 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 21, 22, 24 मार्च को छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी होकर चलेगी।

ट्रेन 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 20, 22, 25 व 27 मार्च, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 19, 21, 23 व 26 मार्च को बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। ट्रेन 15025 मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस 19, 21, 26 मार्च और 15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस 20 व 24 मार्च को सुलतानपुर होकर चलेगी।

आज रात प्रभावित होगा रेल आरक्षण

रेलवे दिल्ली स्थित यात्री आरक्षण सिस्टम को रविवार को अपग्रेड करेगा। इस कारण रविवार रात 11:45 बजे से तड़के 03:15 बजे तक दिल्ली पीआरएस की सेवाएं अस्थाई रूप से स्थगित रहेंगी। इस दौरान टिकट आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, 139 और काउंटर की पूछताछ सेवा, इंटरनेट बुकिंग, ईडीआर सेवाएं बंद रहेंगी।

बाराबंकी में सात दिनों तक ट्रेनों का परिवर्तित रहेगा रूट

लखनऊ-अयोध्या रेलवे लाइन पर दोहरीकरण कार्य के चलते एक सप्ताह तक दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा। 28 ट्रेनें अन्य दूसरे रूट पर चलकर गंतव्य तक जाएंगी। रेलवे ने ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन का रूट जारी किया है।रेलवे के मुताबिक अयोध्या कैंट-जाफराबाद खंड पर गोसाइगंज-उलनाभरी-बिल्हारघाट-दर्शन नगर पर दोहरीकरण कार्य होगा। दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया। लखनऊ डिवीजन ने 19 मार्च यानी रविवार से 26 मार्च तक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया है।

सात दिनों तक 28 ट्रेनें अस्थाई रूप से डायवर्ट रहेंगी। ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन के कारण दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कारण है दरियाबाद व सैदखानपुर स्टेशन से प्रतिदिन एक हजार के करीब दैनिक यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। स्टेशन अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि 28 ट्रेनों का रूट परिवर्तन किया गया है। मरम्मत के कारण रेलवे ने यह निर्णय लिया है। रविवार से मार्ग परिवर्तित रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.