Move to Jagran APP

बहुत मुश्किलों भरा होगा लखनऊ-कानपुर के बीच ट्रेन से आना जाना, कई ट्रेनें निरस्त

उत्तर रेलवे 20 दिसंबर को नॉन इंटरलॉकिंग करेगा, जिसके चलते लखनऊ-कानपुर रूट पर ट्रेन संचालन बुरी तरह प्रभावित होगा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 18 Dec 2018 05:50 PM (IST)Updated: Tue, 18 Dec 2018 07:22 PM (IST)
बहुत मुश्किलों भरा होगा लखनऊ-कानपुर के बीच ट्रेन से आना जाना, कई ट्रेनें निरस्त
बहुत मुश्किलों भरा होगा लखनऊ-कानपुर के बीच ट्रेन से आना जाना, कई ट्रेनें निरस्त

लखनऊ, जेएनएन। मानकनगर से लखनऊ के बीच ट्रेन संचालन और तेज होगा। यहां परंपरागत लीवर की जगह इलेक्ट्रानिक पैनल से ट्रेन संचालन किया जा सकेगा। इसके लिए रेलवे 20 दिसंबर को नॉन इंटरलॉकिंग करेगा। हालांकि इसके चलते लखनऊ से कानपुर रूट पर ट्रेन संचालन बुरी तरह प्रभावित होगा। लखनऊ कानपुर के बीच लाइफ लाइन 12 मेमू ट्रेनें निरस्त होंगी। जबकि प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी भी निरस्त रहेगी। उत्सर्ग एक्सप्रेस ऐशबाग में ही निरस्त कर दी जाएगी।

loksabha election banner

दरअसल मानकनगर स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव बढ़ रहा है। यहां ट्रेन परिचालन के लिए अब तक पुरानी पद्वति ही काम कर रही थी। इसके चलते ट्रेन परिचालन अपनी पूरी क्षमता से नहीं हो पा रहा था। यह संरक्षा को लेकर भी बेहतर तकनीक नहीं थी। इसके चलते रेलवे ने यहां नॉन इंटरलॉकिंग करने का निर्णय लिया। हालांकि इसके चलते हजारों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। सुबह कानपुर जाने के लिए दैनिक यात्रियों की महत्वपूर्ण ट्रेन प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी ही है। इसके अलावा उत्सर्ग एक्सप्रेस के भी निरस्त होने से दैनिक यात्री परेशान होंगे।

20 को निरस्त होने वाली ट्रेनें

64202 कानपुर लखनऊ मेमू , 64203 लखनऊ कानपुर मेमू, 64206 कानपुर लखनऊ मेमू, 64232 लखनऊ बाराबंकी मेमू, 64271 बाराबंकी-ऐशबाग मेमू,  64253 ऐशबाग-कल्याणपुर मेमू, 64208 कानपुर लखनऊ मेमू, 64209 लखनऊ कानपुर मेमू, 64252 कानपुर लखनऊ मेमू, 64257 लखनऊ कानपुर मेमू ,

प्रतापगढ़ मेमू आज व कल निरस्त

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 14123 प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी 20 व 21 दिसंबर को निरस्त रहेगी। जबकि 14124 कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी 19 और 20 दिसंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 18191 छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस 20 दिसंबर सुबह ऐशबाग आकर निरस्त होगी। जबकि 18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस ऐशबाग से ही छपरा रवाना हो जाएगी।

चारबाग होकर गुजरेंगी ट्रेनें

ट्रेन 12511 गोरखपुर-त्रिवेंद्रम राप्तीसागर एक्सप्रेस 20 को बादशाहनगर-ऐशबाग के स्थान पर मल्हौर के रास्ते चारबाग होकर रवाना होगी। ट्रेन 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस भी इसी रास्ते चलेगी।

दो घंटे देर से छूटेगी चित्रकूट

लखनऊ जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 20 को अपने तय समय शाम 5:30 बजे की जगह 7:30 बजे रवाना होगी। जबकि 64214 कल्याणपुर लखनऊ मेमू सुबह 5:45 बजे की जगह 7:45 बजे कानपुर से चलेगी। वहीं 64255 लखनऊ कल्याणपुर मेमू शाम 6:30 बजे की जगह रात आठ बजे रवाना होगी।

बीच रास्ते रुकेंगी यह ट्रेनें

ट्रेन 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 1:40 घंटे, कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 1:20 घंटे, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 मिनट, 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 और 64260 पनकी-लखनऊ मेमू 40 मिनट बीच रास्ते खड़ी रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.