UP CMO Transfer: यूपी में बड़ा फेरबदल, आठ जिलों के सीएमओ बदले; देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को आठ जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में कई अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को सीएमओ बनाया गया है जबकि कुछ सीएमओ को संयुक्त निदेशक और वरिष्ठ परामर्शदाता के पदों पर तैनात किया गया है। इस खबर में आप इन सभी तबादलों की पूरी जानकारी पा सकते हैं ।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सरकार ने शुक्रवार को आठ जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) का स्थानांतरण कर दिया है। आठ जिलों के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए गए हैं , वहीं इटावा, बस्ती व बांदा में तैनात रहे सीएमओ को हटाकर संयुक्त निदेशक और वरिष्ठ परामर्शदाता के पदों पर तैनात किया गया है।
मुजफ्फरनगर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ब्रजेन्द्र कुमार सिंह को सीएमओ इटावा और डा. राजीव निगम को सीएमओ बस्ती बनाया गया है। इसी तरह बरेली के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश कुमार को सीएमओ सीतापुर, मुरादाबाद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार दोहरे को सीएमओ बुलंदशहर बनाया गया है।
डा. सुशील कुमार बनियान को मिली अयोध्या की जिम्मेदारी
फिरोजाबाद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार को सीएमओ गौतमबुद्ध नगर, मैनपुरी के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजेन्द्र सिंह को सीएमओ बांदा, प्रतापगढ़ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विवेक कुमार मिश्र को सीएमओ शाहजहांपुर और बिजनौर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार बनियान को सीएमओ अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, इटावा के सीएमओ डा. गीताराम को लखनऊ स्थित स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक, बस्ती के सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे को प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता और सीएमओ बांदा डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव को जिला अस्पताल बदायूं में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनाती दी ग ई है।
स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार बाघ के नाम पर हो बलिया मेडिकल कालेज
वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बलिया में मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए 27 करोड़ रुपये का प्रविधान बजट में करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के प्रति आभार जताया है। साथ ही इन मेडिकल कालेज का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलिदानी राजकुमार बाघ को समर्पित करने की मांग की है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि बलिया में मेडिकल कालेज बनाने की मांग सुभासपा सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर लंबे समय से लगातार कर रहे थे। मेडिकल कालेज बन जाने से बलिया के साथ-साथ आसपास के जिलों के अलावा बिहार के सीमावर्ती इलाकों को भी फायदा मिलेगा।
इस मेडिकल कालेज का नाम महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद राजकुमार बाघ के नाम पर समर्पित किया जाए। अरुण राजभर ने कहा कि पूर्व की सरकार में बंद की गई चीनी मिल एवं कताई मिल को भी खोला जाए। पूर्वांचल के पिछड़े क्षेत्र के युवा बाहर जाकर काम करने को मजबूर हैं। अगर ये उद्योग चालू कर दिए जाएं तो क्षेत्र के युवाओं को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।