Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के पुल‍िस व‍िभाग में बड़ा फेरबदल, तीन जिलों के SP समेत छह IPS अधि‍कार‍ियों का तबादला

    Updated: Wed, 28 Feb 2024 08:37 PM (IST)

    पुलिस विभाग में लोकसभा चुनाव से पहले आईपीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। अमेठी मऊ व पीलीभीत के एसपी समेत छह आईपीएस अधिकारियों का स्थानांनत ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेठी व मऊ के एसपी को हटाकर दूसरे जिले की कमान सौंपी गई है।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस विभाग में लोकसभा चुनाव से पहले आईपीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। शासने अमेठी, मऊ व पीलीभीत के एसपी समेत छह आईपीएस अधिकारियों का स्थानांनतरण कर दिया है। इनमें अमेठी व मऊ के एसपी को हटाकर दूसरे जिले की कमान सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम - वर्तमान तैनाती - नवीन तैनाती

    सुनीता सिंह - एसपी, सीबीसीआइडी लखनऊ - सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर।

    अनूप कुमार सिंह - एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ - एसपी अमेठी।

    रवि कुमार - पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा - सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर।

    अविनाश पांडेय - एसपी मऊ - एसपी पीलीभीत।

    अतुल शर्मा (द्वितीय) - एसपी पीलीभीत - पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा।

    इलामारन जी. - एसपी अमेठी - एसपी मऊ।

    यह भी पढ़ें: IAS Transfer: योगी सरकार ने 13 IAS अफसरों के क‍िए ट्रांसफर, रजनीश दुबे बने राजस्व परिषद अध्यक्ष