Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP IAS Transfer: यूपी में योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, दो IAS व चार PCS अधिकारियों को मिली नई तैनाती

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 07:30 PM (IST)

    UP IAS Transfer यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। मंगलवार को दो आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। इनमें से पांच अधिकारी प्रतीक्षारत थे जिन्हें अब नवीन तैनाती मिल गई है। इस फेरबदल से प्रशासन में नए बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं इसके साथ ही आज सरकार ने 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। (UP IAS Transfer) प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दो आइएएस व चार पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दे दी है। इनमें से पांच अधिकारी प्रतीक्षारत थे, जिन्हें अब नवीन तैनाती मिल गई है। आइएएस अधिकारी निशा को संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे आइएएस अधिकारी घनश्याम सिंह वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में विशेष सचिव बने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार प्रतीक्षारत पीसीएस अधिकारी अरूण कुमार सिंह-चतुर्थ को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बाराबंकी, पीसीएस अधिकारी विधेश को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज, प्रतीक्षारत चल रही रेनू को उप जिलाधिकारी अंबेडकरनगर बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज के पद पर कार्यरत जयजीत कौर होरा को अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल बनाया गया है।

     32 आइपीएस अधिकारियों का तबादला

    पुलिस विभाग में भी तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन ने मंगलवार को एक एडीजी, दो आइजी व 13 डीआइजी समेत 32 आइपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। बीते दिनों प्रोन्नति पाकर डीआइजी बने 12 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रतीक्षारत रहे डीआइजी अतुल शर्मा को पीएसी में तैनाती दी गई है। पीपीएस संवर्ग से आइपीएस संवर्ग में पदोन्नत होकर एसपी बने 11 अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
    अरुण कुमार श्रीवास्तव डीआइजी/सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी डीआइजी पीएसी अनुभाग अयोध्या
    सूर्यकान्त त्रिपाठी डीआइजी/पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी डीआइजी अग्निशमन सेवा मुख्यालय
    विकास कुमार वैद्य डीआइजी/सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर डीआइजी स्थापना
    राजेश कुमार सक्सेना डीआइजी/सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली डीआइजी पीटीएस सुलतानपुर
    सुनीता सिंह डीआइजी/सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर डीआइजी पीएसी मुख्यालय
    कमला प्रसाद यादव डीआइजी पुलिस मुख्यालय डीआइजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन
    तेज स्वरूप सिंह डीआइजी/पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ डीआइजी कार्मिक
    ह्देश कुमार डीआइजी/पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी डीआइजी ईओडब्ल्यू मुख्यालय
    शैलेन्द्र कुमार राय एसपी कानून-व्यवस्था एसपी लोक शिकायत
    अशोक कुमार पुलिस उपायुक्त/अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर
    बजरंग बली एसपी/एएसपी मथुरा सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर
    दिनेश यादव एसपी/उप सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद
    अजय प्रताप एसपी/उप सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र
    नैपाल सिंह एसपी/एएसपी लखीमपुर खीरी सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर
    कमलेश बहादुर एसपी/एएसपी यूपी पीसीएल आगरा सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली
    राकेश कुमार सिंह एसपी/एएसपी पीटीएस जालौन सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी
    लाल भरत कुमार पाल एसपी/एएसपी एएनटीएफ लखनऊ सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर
    अनिल कुमार यादव एसपी/एएसपी चंदौली पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी
    रोहित मिश्रा एसपी/एएसपी बुलंदशहर एसपी डीजीपी मुख्यालय
    शिवराम यादव एसपी/एएसपी पीटीएस मेरठ एसपी पीटीएस मेरठ
    दीपेन्द्र नाथ चौधरी एसपी/एएसपी देवरिया पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर
    देवेन्द्र कुमार एएसपी बरेली एएसपी सिटी शाहजहांपुर
    आयुष श्रीवास्तव एएसपी जौनपुर एएसपी नगर जौनपुर
    आलोक कुमार एएसपी झांसी एएसपी संभल

    इसे भी पढ़ें: UP IPS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने 32 आईपीएस अफसरों का क‍िया ट्रांसफर