Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IPS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने 32 आईपीएस अफसरों का क‍िया ट्रांसफर

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:17 AM (IST)

    UP IPS Transfer उत्तर प्रदेश के पुल‍िस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने एक बार फ‍िर मंगलवार को 32 आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदले हैं। इनमें बीते दिनों डीआईजी के पद पर प्रमोशन पाए 12 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले सोमवार को योगी सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले कि‍ए थे।

    Hero Image
    यूपी में बदले गए 32 आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुल‍िस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने एक बार फ‍िर मंगलवार को 32 आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदले हैं। इनमें बीते दिनों डीआईजी के पद पर प्रमोशन पाए 12 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 PPS अधिकारियों का हुआ था ट्रांसफर

    इससे पहले सोमवार को योगी सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले कि‍ए थे। प्रयागराज महाकुंभ में तैनात पुलिस उपाधीक्षकों को भी सरकार ने नई तैनाती दे दी है। मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक नितेश प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक बिजनौर, राजीव प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हमीरपुर बनाया गया है।

    अंकित कुमार-1 पुलिस उपाधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय से हरदोई का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। आस्था जायसवाल को सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा से पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़, जयेन्द्र नाथ अस्थाना को सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक हाथरस, संदीप कुमार वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से कासगंज का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।

    राम कृष्ण चतुर्वेदी को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज के पद से चित्रकूट का मंडलाधिकारी बनाया गया है। महेन्द्र सिंह देव को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, सुशील कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय से लखनऊ का मंडलाधिकारी, डा. कृष्ण गोपाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज को पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर, प्रशाली गंगवार को पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 11 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर; 6 ट्रेनी DSP को भी मिली तैनाती