Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इन दो जिलों के धार्मिक स्थलों का होगा पर्यटन विकास, महर्षि वेदव्यास की जन्मस्थली भी शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 06:57 PM (IST)

    बांदा में महर्षि वेद व्यास की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 1.27 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही जिले के पांच अन्य धार्मिक स्थलों का भी विकास किया जाएगा। चित्रकूट में भी पर्यटन विकास के लिए 49.92 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    Hero Image
    महर्षि वेदव्यास की जन्मस्थली का होगा पर्यटन विकास। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बांदा स्थित ऋर्षि वेदव्यास की जन्मस्थली के पर्यटन विकास पर 1.27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पयर्टन विभाग ने इसके लिए परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसके साथ जिले के पांच अन्य धार्मिक स्थलों के विकास की परियोजनाओं को भी स्वीकृति मिली है। चित्रकूट में भी 49.92 करोड़ रुपये से पर्यटन विकास के काम होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परियोजना में ग्राम पंचायत लसड़ा बसधरी में स्थित ऋषि वेदव्यास की जन्मस्थली के सुंदरीकरण के साथ पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत चंदौरा स्थित कारू बाबा भगवान मंदिर में 1.08 करोड़, ग्राम मुंडवारा स्थित भादेबाबा स्थल में 86.20 लाख,तिंदवारी स्थित कुरसेजा धाम मंदिर में 49.88 लाख और तहसील सदर स्थित सिद्ध बाबा स्थान में पर्यटन विकास को 92.30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। रनगढ़ किले के पहुंच मार्ग के उच्चीकरण के लिए 15.16 करोड़ रुपये से काम किया जाएगा।

    कामदगिरी परिक्रमा मार्ग का होगा विकास

    इनके अलावा तीर्थ विकास परिषद के तहत कामदगिरी परिक्रमा मार्ग के पर्यटन विकास को 20.44 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत हुई है। रामवन गमन मार्ग के मुख्य पड़ाव स्थल पर 11.92 करोड़ और देवांगना घाटी में 17.55 कराेड़ रुपये से पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण होगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इनके साथ सोनभद्र में भी 8.75 करोड़ रुपये से पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- UP Tourism: अब और भी खूबसूरत दिखेंगे काशी के घाट और ताजनगरी के मंदिर, 1.92 अरब रुपये से होगा पर्यटन विकास