Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Tourism: अब और भी खूबसूरत दिखेंगे काशी के घाट और ताजनगरी के मंदिर, 1.92 अरब रुपये से होगा पर्यटन विकास

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:37 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार आगरा और वाराणसी के पर्यटन स्थलों के विकास पर 1.92 अरब रुपये खर्च करेगी। आगरा में अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक और मंदिरों के सुंदरीकरण के लिए 1.18 अरब रुपये की परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। वाराणसी में घाटों के जीर्णोद्धार और पर्यटन सुविधाओं के लिए 74.31 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस पहल से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    आगरा और काशी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 1.92 अरब रुपये। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ताजनगरी आगरा और शिव की नगरी वाराणसी में विभिन्न स्थलों के पर्यटन विकास पर सरकार 1.92 अरब रुपये खर्च करने जा रही है। आगरा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के स्मारक निर्माण व विभिन्न मंदिरों के सुंदरीकरण की 13 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पर 1.18 अरब रुपये की लागत आएगी। वहीं वाराणसी में 74.31 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है।

    आगरा के इन स्थलों का होगा पर्यटन विकास

    आगरा के कैलाश मंदिर के पर्यटन विकास को 15.26 करोड़, दरियानाथ मंदिर के लिए 1.06 करोड़, बल्केश्वर मंदिर के लिए 1.47 करोड़, छावनी क्षेत्र के दशरथ कुंज मंदिर के लिए 95.11 लाख, एत्मादपुर क्षेत्र के खेड़ी में धाकम माता मंदिर के पर्यटन विकास को 88.30 लाख, फतेहाबाद के शिव मंदिर के लिए 88 लाख, बाह के प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 72.60 लाख और कलक्ट्रेट स्थित हनुमान मंदिर के सुंदरीकरण के लिए 8.46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

    प्रमुख पर्यटन स्थलों, मंदिरों, स्मारकों पर 2.05 करोड़ रुपये से साइनेज लगाए जाएंगे। बाह के होलीपुरा में भी साइनेज की स्थापना पर 12.48 लाख रुपये खर्च किए जांएगे। बटेश्वर में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जन्मस्थली पर स्मारक निर्माण के लिए 22.76 करोड़ और क्षेत्र के समेकित पर्यटन विकास के लिए 71.50 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम किया जाएगा। इसके अलावा बादशाही बाग में प्रवेश द्वार के सुंदरीकरण पर 49.92 लाख रुपये खर्च होंगे।

    वाराणसी के इन स्थलों का होगा विकास

    वहीं वाराणसी में दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर घाट तक के घाटों के लिए 6.16 करोड़, अस्सी घाट से रविदास के मध्य घाटों के लिए 8.24 करोड़, अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक के लिए 6.14 करोड़ रुपये और गोलाघाट से नमो घाट के मध्य घाटों के जीर्णाेद्धार, सुंदरीकरण व पर्यटन विकास के लिए 6.17 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है।

    दशाश्वमेध घाट के जीर्णोद्धार के लिए 8.27 करोड़, अस्सी घाट के जीर्णोद्धार व अन्य कार्यों के लिए 6.20 करोड़ की परियोजना पर काम किया जाएगा। इनके अलावा अजगरा के शिव मंदिर काे 1.06 करोड़, पिंडरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के ग्राम करखियावं के लिए 18.25 करोड़, मुस्तफाबाद में दुर्गा मंदिर के लिए 72.06 लाख, गुरूधाम मंदिर के लिए 95.66 लाख, कर्दमेश्वर महादेव के लिए 4.86 करोड़, थाईवट टेंपल (बुद्धा स्टैचू) पर लाइटिंग को 1.28 करोड़, शूलकंटकेश्वर महादेव मंदिर के पर्यटन विकास लिए 95.90 लाख खर्च किए जाएंगे। वहीं विभिन्न घाटों पर पर्यटक सुविधाओं के लिए पांच करोड़ रुपये के काम होंगे।

    पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार हर प्रकार के पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। आगरा में विदेशी पर्यटकों की सर्वाधित आमद होती है। वहीं वाराणसी में भी बड़ी संख्या में यात्री आ रहे हैं। पर्यटन स्थलों पर सुविधाएं बढ़ने से इनकी आमद में और बढ़ोतरी होगी।

    विश्व धरोहर दिवस पर हेरिटेज वॉक का विशेष पैकेज

    शुक्रवार को विश्व धरोहर दिवस पर उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) की अपटूअर्स ट्रैवल डिवीजन द्वारा वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, झांसी और आगरा में विशेष हेरिटेज वाक का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि वाक के दौरान प्रतिभागियों को ट्रांसपोर्ट, गाइड सेवा, प्रवेश शुल्क, नाश्ता आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। पैकेज की बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट www.upstdc.co.in पर की जा सकती है।

    इसे भी पढ़ें- Ayodhya News: रामनगरी का होगा पर्यटन विकास, 92.46 करोड़ की 16 परियोजनाएं स्वीकृत; ये होंगे काम