Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya News: रामनगरी का होगा पर्यटन विकास, 92.46 करोड़ की 16 परियोजनाएं स्वीकृत; ये होंगे काम

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 11:00 PM (IST)

    अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 92.46 करोड़ रुपये की 16 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा भरतकुंड श्रृंगी ऋषि आश्रम का सौंदर्यीकरण और विभिन्न मंदिरों का पर्यटन विकास शामिल है। इन परियोजनाओं से रामनगरी आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इनके पूरे होने से रामनगरी आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाओं का अनुभव होगा।

    Hero Image
    अयोध्या के पर्यटन विकास के लिए 16 परियोजनाओं को मंजूरी। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में पर्यटन विकास के लिए 16 और परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। तीर्थ विकास परिषद अयोध्या ने इनका प्रस्ताव भेजा था। इनके तहत विभिन्न स्थलों पर 92.46 करोड़ रुपये से अवस्थापना सुविधाओं और पर्यटन विकास के कार्य कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें तारून ब्लॉक स्थित कम्हरिया बाबा मंदिर, अमानीगंज ब्लॉक के रामपट्टी स्थित गहनाग बाबा धाम, सुच्चितागंज सोहावल, तुलसीदास जी का छावनी मंदिर का पर्यटन विकास किया जाएगा। अयोध्या में राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा एवं पर्यटन सुविधाओं का कार्य, मखोड़ा भरतकुंड श्रावण क्षेत्र शृंगी ऋषि का आश्रम और दशरथ समाधि स्थल का सुंदरीकरण, ठाकुर राम जानकी नई पंचायती मंदिर का पर्यटन विकास व सुंदरीकरण होगा।

    ये होंगी सुविधाएं

    सरयू नदी के राजघाट के निकट एम्फीथिएटर व फूड कोर्ट का निर्माण, साकेत सदन में पंचकोसी, चौदहकोसी व चौरासीकोसी परिक्रमा संग्रहालय एवं इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण, ब्लॉक मसूदा के ग्राम अबानपुर सरोहा में पर्यटन सुविधा केंद्र का निर्माण किया जाएगा।

    इनके अलावा रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ, जन्मभूमि पथ, मिनिस्टिंग फैन, कैनोपी आदि का कार्य, आचार्य नरेन्द्र देव के परिक्षेत्र में स्थित गुलाब बाड़ी फार्म का सुंदरीकरण, कौशलेश सदन, भास्कर भवन व संत निवास का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण और गुफ्तार घाट के सामने यात्रियों की सुविधा के लिए गजीबो बेंच, प्रकाश व्यवस्था का कार्य कराया जाएगा।

    पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इन परियोजनाओं को पूरा करने का दायित्व कार्यदायी संस्था उप्र प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दिया गया है। इनके पूरे होने से रामनगरी आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाओं का अनुभव होगा।

    इसे भी पढ़ें- यूपी में आवासीय भूखंड पर अब बना सकेंगे दुकान, उद्योगों को लेकर भी लाया जा रहा नया नियम