Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: महाकुंभ में साइबर अपराधियों से निपटने के लिए खास प्रबंध, साइबर पेट्रोलिंग में आईआईटी विशेषज्ञ की टीम

    महाकुंभ के दौरान साइबर अपराधियों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर साइबर पेट्रोलिंग में मदद करेगी और पुलिस अपने डाटा की सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों की मदद लेगी। पुलिस श्रद्धालुओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न ऑडियो-वीडियो और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करेगी।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 07 Jan 2025 05:02 AM (IST)
    Hero Image
    विशेषज्ञों की मदद से पुलिस अपने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के हार्डवेयर की सुरक्षा भी करेगी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ के दौरान साइबर पेट्रोलिंग में केंद्रीय एजेंसियों के साथ आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम भी उप्र पुलिस की खास मददगार होगी। विशेषज्ञों की मदद से पुलिस अपने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के हार्डवेयर की सुरक्षा भी करेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के दौरान साइबर अपराधियों से निपटने के लिए खास प्रबंध किए गए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ में साइबर क्राइम मुख्यालय की टीम को तैनात किए जाने का निर्देश दिया है, जो प्रयागराज पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों व विशेषज्ञों के बीच समन्वय को बढ़ाने के साथ ही साइबर पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाएगी।

    डीजीपी मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग

    कुंभ मेला में श्रद्धालुओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के साथ ही किसी प्रकार के दुष्प्रचार को रोकने के लिए भी पुलिस सक्रिय रहेगी। डीजीपी मुख्यालय स्तर से इसकी मॉनिटरिंग होगी। इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर व अन्य केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से किसी साइबर हमले से निपटने की रणनीति बनाई गई है। 

    खासकर पुलिस अपने डाटा की सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रही है, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए फीड किए गए डाटा से भी किसी स्तर पर कोई छेड़छाड़ न की जा सके। 

    यूपी 112 व पुलिस की अन्य गतिविधियों पर भी संगठित अपराधियों की नजर रहती है। ऐसे में साइबर हमले के किसी वार से बचने के लिए विशेषज्ञ पुलिस अधिकारियों को कमान सौंपी जा रही है। 

    मेला क्षेत्र में अधिकारियों की टीम की मुस्तैदी

    साइबर क्राइम मुख्यालय के अधिकारियों की भी एक टीम कुंभ मेला क्षेत्र में मुस्तैद रहेगी। साइबर सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रबंधों का आईआईटी कानपुर से थर्ड पार्टी आडिट भी कराया जाएगा। 

    पुलिस साइबर अपराधियों से निपटने के लिए विभिन्न ऑडियो-वीडियो के माध्यम से भी श्रद्धालुओं को लगातार जागरूक करेगी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को सचेत व सजग किया जाएगा।

    महाकुंभ मेला स्थल पर सेवा शिविर लगाएंगे भारत स्काउट व गाइड के रोवर व रेंजर

    महाकुंभ में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा और सहायता के लिए भारत स्काउट और गाइड सेवा शिविर लगाएगा। महाकुंभ के सेक्टर छह में नौ जनवरी से 27 फरवरी तक छह-छह दिनों के आयोजित होने वाले कुल सात सेवा शिविरों में करीब 1750 रेंजर और रोवर्स हिस्सा लेंगे। 

    इनकी तैनाती करने के लिए भारत स्काउट व गाइड के प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत ने सभी प्रादेशिक संगठन आयुक्त को पत्र लिखा है। महाकुंभ मेला स्थल के सेक्टर छह में नौ से 15 जनवरी, 16 से 22 जनवरी, 24 से 30 जनवरी, 31 जनवरी से छह फरवरी, सात से 13 फरवरी, 14 से 20 फरवरी और 21 से 27 फरवरी तक सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

    इस शिविर में 16 से 25 वर्ष की आयु वाले सीनियर स्काउट /गाइड, रोवर और रेंजर्स अपने यूनिट लीडर के साथ हिस्सा ले सकेंगे। शिविर में हिस्सा लेने के लिए मार्ग व्यय स्वयं के खर्चे पर या फिर विद्यालय/ महाविद्यालय के बालचर कोष , जिला संस्था कोष या दान-दाताओं के माध्यम से वहन किया जा सकता है। 

    सेवा शिविर के लिए मीरजापुर, वाराणसी, झांसी/ चित्रकूट, आजमगढ़/ अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़,सहारनपुर मंडलों के रोवर और रेंजर शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 70 से अधिक जिलों की फोर्स तैनात, आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे जवान