Magh Mela 2026: माघ मेला में नहीं होगी यात्रा की परेशानी, गोरखपुर-वाराणसी समेत 7 मार्गों पर टीम एक्टिव
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं के लिए सुचारू और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने हेतु तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंन ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रयागराज में माघ मेला स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर, सुरक्षित और सुचारू आवागमन उपलब्ध कराने के लिए परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों।
अधिकारियों ने बताया कि मेला क्षेत्र में झूसी, लेप्रोसी, बेला कछार और नेहरू पार्क में अस्थायी बस स्टेशनों पर वर्कशाप का कार्य पूरा हो चुका है। सभी पांच चेक पोस्ट कार्यरत हैं और 250 बेड का जर्मन हैंगर भी तैयार कर लिया गया है। मुख्य पर्व स्नानों पर दो दिन पहले से एक दिन बाद तक समिति के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे, जबकि स्थानीय अधिकारी नियमित रूप से तैनात हैं।
गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, मिर्जापुर, चित्रकूट और कानपुर कुल सात मार्गों पर क्यूआरटी टीमें सक्रिय हैं। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक प्रभु एन सिंह ने मंत्री को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल टायलेट, अलाव, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र, पूछताछ काउंटर और आवागमन सूचना प्लेक्सी लगाए गए हैं।
झूसी, पटेल बाग और लेप्रोसी में फायर ब्रिगेड भी तैनात है। शुक्रवार से कैंटीन चालू हो गई। भीड़ प्रबंधन के लिए रिजर्व बसों की पार्किंग योजना बनाई गई है। झूसी व पटेल बाग में 250, लेप्रोसी में 50, बेला कछार में 25 और नेहरू पार्क में 75 बसें हैं। पुलों के पास क्रेन व कटर मशीन तैनात हैं। चालकों व परिचालकों की काउंसलिंग कराई जा रही है और मेला नियंत्रण कक्ष को अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।