Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफिया अजय सिंह सिपाही गिरोह का शूटर और 25 हजार का इनामा उत्कर्ष सिंह गिरफ्तार, STF ने लखनऊ से पकड़ा

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 04:24 PM (IST)

    माफिया अजय सिंह सिपाही गिरोह के शूटर और 25 हजार के इनामी उत्कर्ष सिंह उर्फ पिंटू को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्‍कर्ष सुलतानपुर में दर्ज जानलेवा मुकदमे के मामले में फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर दोपहर उत्कर्ष सिंह को रजिस्ट्री ऑफिस के पास से घेराबंदी कर धर दबोचा। उत्कर्ष मूल रूप से सुलतानपुर जिले के कादीपुर के कटसारी गांव का रहने वाला है। मुखबिर

    Hero Image
    शूटर उत्कर्ष सिंह उर्फ पिंटू पर था 25 हजार रुपए का इनाम।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। एसटीएफ की अयोध्या यूनिट ने शुक्रवार दोपहर माफिया अजय सिंह सिपाही गिरोह के शूटर और 25 हजार के इनामी उत्कर्ष सिंह उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया। वह सुलतानपुर में दर्ज जानलेवा मुकदमे के मामले में फरार चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी एसपी एसटीएफ प्रमेश कुमार शुक्ला के मुताबिक, उत्कर्ष मूल रूप से सुलतानपुर जिले के कादीपुर के कटसारी गांव का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर लखनऊ में एसटीएफ की अयोध्या टीम एक्टिव थी। सूचना के आधार पर दोपहर उत्कर्ष सिंह को रजिस्ट्री ऑफिस के पास से घेराबंदी कर धर दबोचा।

    कादीपुर थाने में उत्कर्ष के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज था। पांच अप्रैल को ढाबे पर खाने खाने के दौरान उत्कर्ष का अनुपम सिंह से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद यह लोग समझौते के लिए पुन: एक स्थान पर इकट्ठा हुए। वहां पर उत्कर्ष ने साथियों के साथ मिलकर अनुपम के साथी अविनाश सिंह उर्फ शुभम के ऊपर फायर कर दिया था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। कचहरी में किसी जमीन का एग्रीमेंट कराने आया था। वह किसकी जमीन का एग्रीमेंट कराने आया था। इसकी तफ्तीश की जा रही है।

    व्‍हॉट्सऐप काल पर करता था बात

    डिप्टी एसपी के मुताबिक, घटना के बाद से उत्कर्ष मोबाइल फोन पर मैनुअल कॉल पर बात नहीं करता था। उसके बाद से वह व्‍हॉट्सऐप और इंटरनेट कॉलिंग करता था। उत्कर्ष अंबेडकर नगर विधि विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई भी कर रहा था।

    यह भी पढ़ें: आतंकी संगठन ने दी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, खुफिया तंत्र अलर्ट; बढ़ाई गई सुरक्षा