Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एंटी रोमियो' की जगह अब लखनऊ में होगी 'महिला सुरक्षा टीम', हर संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी नजर

    लखनऊ में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा टीम का गठन! एंटी रोमियो टीम से अलग यह टीम स्कूल-कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखेगी महिला अपराधों को रोकेगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि टीम में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगी जो नैतिक पुलिसिंग से हटकर सुधारों पर ध्यान देंगी। हॉटस्पॉट चिह्नित कर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 06 May 2025 07:31 AM (IST)
    Hero Image
    एंटी रोमियो टीम की जगह अब लखनऊ में होगी 'महिला सुरक्षा टीम'। (तस्वीर- फाइल)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। महिला और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शहर में एंटी रोमियो टीम की तर्ज पर अब महिला सुरक्षा टीम का गठन किया गया है। हालांकि इसकी कार्यशैली एंटी रोमियो टीम से हटकर होगी।

    यह टीम सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक स्कूल-कॉलेज से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी कर महिला अपराधों पर अंकुश लगाने का काम करेगी। टीम को वॉकी-टॉकी, बॉडी वार्न कैमरा समेत अन्य उपकरण भी दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगी

    पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने बताया कि टीम में पुरुषों के साथ ही महिला पुलिसकर्मी शामिल रहेंगी और नैतिक पुलिसिंग से हटकर यह टीम सुधारों पर काम करेगी। प्रत्येक टीम में एक उपनिरीक्षक, दो आरक्षी और दो महिला आरक्षी शामिल किए जाएंगे।

    इनकी नियुक्ति कम से कम दो महीने के लिए होगी और इस दौरान किसी अन्य ड्यूटी में इन्हें नहीं लगाया जाएगा। टीम के पास डंडा, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, रस्सा और चार पहिया वाहन होंगे। टीम के प्रभारी के पास बॉडी वार्न कैमरा, छोटा शस्त्र, ई- चालान डिवाइस और सीयूजी मोबाइल फोन रहेगा।

    टीम महिला अपराधों से जुड़े स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित करेगी और जियो लोकेशन के साथ ही उक्त स्थान पर सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी एकत्रित करेगी।

    थाना प्रभारी करेंगे हर सुबह ब्रीफ

    इस टीम को रोजाना थाने के प्रभारी ब्रीफ कर ड्यूटी पर भेजेंगे और शाम को समीक्षा भी करेंगे। संबंधित डीसीपी और एसीपी को इसका नोडल बनाया गया है। जनपद के प्रत्येक थाने पर एक-एक टीम को तैनात किया गया है। यह टीम सादी वर्दी में भी गश्त करेगी। साथ ही कार्रवाई का विवरण भी तैयार करेगी। टीम को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में नैतिक पुलिसिंग न की जाए। ऐसा करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

    बेवजह न करें परेशान

    टीम को बताया गया है कि यदि कोई अपने किसी परिचित शख्स के साथ है तो उसे बेवजह परेशान न किया जाए। अगर कोई पुलिसकर्मी बिना वजह किसी को परेशान करता पाया गया तो उसपर कार्रवाई होगी।

    इसे भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting: पार्किंग व्यवस्था से लेकर चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र तक; इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर