Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति को फंसाने के लिए मां ने आधी रात को बेटी के साथ क‍िया ऐसा काम, हैवान‍ियत देख पुल‍िस भी रह गई दंग

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:08 PM (IST)

    लखनऊ के कैसरबाग में एक महिला ने अपने पति को फंसाने के लिए अपनी छह साल की बेटी की हत्या कर दी। रोशनी नामक महिला ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पारिवारिक विवाद और बदले की भावना इस घटना का मुख्य कारण बताए जा रहे हैं।

    Hero Image
    मह‍िला की हरकत ने पुल‍िस के भी उड़ा द‍िए होश।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। कैसरबाग के खंदारी बाजार में एक महिला ने अपने पति को फंसाने के लिए क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। सोमवार देर रात जब उसकी छह वर्षीय बेटी सायनारा उर्फ सोना सो रही थी, तो उसने उसके पेट पर खड़े होकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसरबाग पुलिस ने मां रोशनी खान उर्फ नाज की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जब रोशनी के बयान दर्ज किए तो बार-बार बदल रही थी। जिससे शक हुआ तो पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया की उसी ने बेटी को मारा है। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    आरोपित रोशनी उर्फ नाज की शादी दस वर्ष पहले खंदारी बजार निवासी शाहरुख खान से हुई थी। दोनों की एक बेटी सायनारा उर्फ सोना थी। काफी वक्त से उसका विवाद शाहरुख से चल रहा था, तो उसने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। अन्य ससुराल वालों को बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में अप्रैल महीने में जेल भिजवा दिया था। इस दौरान उसकी दोस्ती उदित जायसवाल से हो गई थी। वह उसी के साथ लिव-इन में रहने लगी थी।

    वहीं, शाहरुख अमीनाबाद में किराए पर रहता था। सोमवार रात को शाहरुख बेटी से मिलने के लिए घर गया था। मिलकर वह चला आया। रोशनी ने शाहरुख से बदला लेने के लिए सारी हदें पार कर दीं। सोना के सोते ही पहले वह उसके पेट पर खड़ी हुई तो उसके मुंह से खून आया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मंगलवार तड़के तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि उसके पति ने बेटी सोना की हत्या कर दी है।

    इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बात सही लगी तो रोशनी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। कमरे से फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए फिर कमरा सील कर दिया गया।

    हर बार दिए अलग-अलग बयान

    इंस्पेक्टर ने जांच शुरु करते ही मां रोशनी के बयान दर्ज किए। हर बार अलग-अलग बयान दिए। इस पर उसी पर शक गहराने लगा। टीम ने उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने हत्या की बात स्वीकार ली। उसने बताया कि पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। विवाद चल रहा था। बेटी से मिलने आया तो बहस हुई, उसको फंसाने के लिए यह कदम उठाया है।