Lucknow News : लखनऊ की यूराेप से हाेगी सीधी कनेक्टिविटी, चाैधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट विस्तार का सर्वे इसी माह
Lucknow will have direct connectivity to Europe चौधरी चरण सिंह अंतररराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रनवे अभी 2744 मीटर लंबा है। रनवे का विस्तार कानपुर रोड की ओर करने का प्रस्ताव पहली बार वर्ष 2010 में शासन को भेजा गया था। कानपुर रोड की ओर आबादी और हाइवे के कारण इसका प्लान संशोधित किया गया।

निशांत यादव, जागरण, लखनऊ : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार की करीब 15 वर्ष से लंबित प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है। शासन के निर्देश के बाद लखनऊ एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 53 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए इसी माह सर्वे शुरू होगा।
लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन ने इन भूमि के गाटा संख्या सहित सभी जानकारी जिला प्रशासन को भेज दी है। अब लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार होने से अमेरिका व इंग्लैंड सहित यूरोप के कई देशों की सीधी उड़ान सेवा शुरू हो सकेगी।
प्रस्ताव पहली बार वर्ष 2010 में शासन को भेजा गया
चौधरी चरण सिंह अंतररराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रनवे अभी 2744 मीटर लंबा है। रनवे का विस्तार कानपुर रोड की ओर करने का प्रस्ताव पहली बार वर्ष 2010 में शासन को भेजा गया था। कानपुर रोड की ओर आबादी और हाइवे के कारण इसका प्लान संशोधित किया गया। बाद में एयरपोर्ट से सटे रहीमाबाद, मोहम्मदपुर, भक्तिखेड़ा और गड़ौरा सहित आसपास कुछ गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया।
शासन ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी
इस प्रस्ताव को पिछले दिनों शासन ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी थी। प्रशासन ने एयरपोर्ट प्रबंधन से उस भूमि का खसरा संख्या मांगा था , जिसका अधिग्रहण करना है। एयरपोर्ट प्रवक्ता के मुताबिक एक टीम बनायी गई है। जो इसी माह अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन व अन्य विभागों के साथ संयुक्त सर्वे शुरू करेगी। करीब तीन माह में यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद रनवे विस्तार का काम भी शुरू हाेगा। वहीं, पिछले दिनों पर्यावरण समिति की स्वीकृति मिलने के बाद रनवे के दोनों ओर 150 मीटर विस्तार का कार्य भी शुरू हो गया है।
जरूरी है विस्तार
लखनऊ एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय होने के बावजूद यहां से अभी दुबई, शारजाह, अबू धाबी, मस्कट, रियाद, दम्मम, जेद्दा, बैंकाक और कुआलालंपुर जैसे 11 गंतव्य के लिए सीधी उड़ान है। इंग्लैंड और अमेरिका के कई शहरों को जाने के लिए दिल्ली या फिर मुंबई जाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Lucknow Airport: तेज बारिश में टपकने लगी लखनऊ एयरपोर्ट की छत, जगह-जगह लगाए गए टब
रनवे की लंबाई 2744 मीटर
लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई 2744 मीटर होने से यहां लंबी दूरी के लिए अधिक ईंधन क्षमता वाले विमानों की लैँडिंग नहीं हो पाती है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट के सामने बनने जा रहा है कुछ खास, 110 एकड़ में होगा सिटी साइड डेवलपमेंट
यूरोप के कई देशों की सीधी उड़ान सेवा के लिए एयरबस ए-380, बोइंग 747-8, बोइंग 777-300ईआर और एयरबस ए-350 जैसे विमानों की लैंडिंग के लिए लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार 2744 मीटर से बढ़ाकर 3500 मीटर किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।