लखनऊ एयरपोर्ट के सामने बनने जा रहा है कुछ खास, 110 एकड़ में होगा सिटी साइड डेवलपमेंट
लखनऊ एयरपोर्ट के सामने 110 एकड़ जमीन पर सिटी साइड डेवलपमेंट प्लान के तहत होटल शॉपिंग मॉल और कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। LDA ने लेआउट को मंजूरी दे दी है और DPR बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और टर्मिनल-3 के विस्तार के बाद सालाना 1.16 करोड़ यात्री सफर कर सकेंगे।

निशांत यादव, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सामने पड़ी 110 एकड़ भूमि को सिटी साइट डेवलपमेंट प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। इस भूखंड पर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए होटल, शापिंग माल, कनवेंशन सेंटर और इंटरनेंमेंट जोन सहित कई तरह की सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. की ओर से एलडीए को भेजे गए ले आउट को बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिल गई है। अब आठ पाकेट में विभाजित 110 एकड़ भूमि पर व्यावसायिक गतिविधियों के लिए डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और अदाणी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (संशोधित नाम लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि.) के बीच कंसेशन एग्रीमेंट के माध्यम से लखनऊ एयरपोर्ट की भूमि हस्तांरित हुई थी। लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन आठ नवंबर 2020 से लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर रहा है।
एयरपोर्ट की कुल 1258.80 एकड़ भूमि में से 1148.80 एकड़ भूमि एयरपोर्ट आपरेशन एरिया के लिए उपयोग हो रही है। इसमें एयरपोर्ट का टर्मिनल-2, टर्मिनल-3 व अन्य क्षेत्र शामिल हैं। अब बची हुई 110 एकड़ भूमि को सिटी साइड डेवलपमेंट प्लान के तहत विकसित किया जाएगा।
भू-उपयोग के अनुसार ही व्यावसायिक गतिविधियां विकसित हों, इसकी मानीटरिंग एलडीए मानचित्र स्वीकृति के दौरान करेगा। अदाणी समूह के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट पर सालाना करीब 20 प्रतिशत की दर से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। टर्मिनल-3 के विस्तार के बाद उड़ानों की संख्या में भी अधिक वृद्धि होगी।
ऐसे में यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए एक से अधिक होटल, बड़े-बड़े आयोजनों के लिए कनवेंशन सेंटर, रिटेल आउटलेट, आफिस व व्यावसायिक गतिविधियों , कैफेटेरिया व मनोरंजन जैसी गतिविधियों के लिए स्थान विकसित किए जाएंगे। लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. भी 200 कमरों वाला एक होटल बनाएगा। इस होटल के कमरे की बुकिंग यात्री अपनी उड़ान का टिकट बुक करते समय कर सकेंगे।
हर साल बढ़ रही यात्रियों की संख्या
लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में लखनऊ एयरपोर्ट से लगभग 72 लाख यात्रियों की आवाजाही रही। यह वर्ष 2023-24 की अपेक्षा 7.7 प्रतिशत अधिक है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में एयर ट्रैफिक मूवमेंट में नौ प्रतिशत बढ़कर 51,107 हो गया, जो वर्ष 2023-24 में 46,924 था। करीब 20 हजार यात्री लखनऊ एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों की घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानों से सफर करते हैं। मौजूदा टर्मिनल की वर्तमान में क्षमता सालाना 80 लाख यात्रियों की है, इसके विस्तार के बाद हर साल 1.16 करोड़ यात्री लखनऊ एयरपोर्ट से सफर कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।