UP Weather Today: पूर्वी यूपी में आज और कल हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ में दो दिन की बारिश के बाद तेज धूप से उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। लखनऊ में अगले तीन दिनों तक छिटपुट बारिश का अनुमान है। हाथरस बागपत बिजनौर और इटावा में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई। सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। दो दिन रिमझिम बारिश के बाद शुक्रवार को लखनऊ में तेज धूप से उमसभरी गर्मी बढ़ गई। दिन का तापमान 32.3 और रात का 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को मध्य यूपी के कुछ जिलों समेत पूर्वी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 50 से अधिक जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, राजधानी में अगले तीन दिन छिटपुट बरसात होगी। बीच-बीच में धूप होने से उमस बरकरार रहेगी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले दो दिन सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, समेत आसपास के जिलों में बादल जमकर बरसेंगे।
हालांकि, पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं छिटपुट बरसात के आसार हैं। चित्रकूट, प्रयागराज, लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को हाथरस में 112 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है, जबकि बागपत में 71 मिली मीटर, बिजनौर में 65 और इटावा में 90 मिलीमीटर बारिश हुई है।
वहीं, लखनऊ में अगले तीन दिन तक छिटपुट बरसात हो सकती है। सोमवार को रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद और फिरोजाबाद में भारी बारिश के पूर्वानुमान हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।