लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में दो दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों में अगले दो दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मानसून में वृद्धि होगी। लखनऊ में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पूर्वी यूपी के दक्षिणी जिले और राजधानी समेत आसपास के इलाकों में अगले दो दिन मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में बुधवार को बादलों की गरज-चमक के साथ पूरे दिन हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई गई है।
मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम पारा 25.4 डिग्री रहा। अधिकतम आर्द्रता 88% और न्यूनतम आर्द्रता 64% रिकॉर्ड की गई।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से अब मानसून में और वृद्धि होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच से छह दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को मानसून सक्रिय होगा और कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ और आसपास के जिलों में मध्यम से बारिश से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।