Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: आवास योजना के फ्लैटों की ये सच्चाई उड़ा देगी आपके होश, अफसरों ने दी धमकी- आवंटन रद्द कर देंगे

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:32 PM (IST)

    लखनऊ के अवध विहार योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने फ्लैटों में पानी की भारी किल्लत है। निवासी एक सप्ताह से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। अधिकारियों द्वारा सुनवाई न होने और शिकायत करने पर फ्लैट आवंटन रद्द करने की धमकी से लोग परेशान हैं। दैनिक जीवन प्रभावित होने पर निवासियों ने खाली बाल्टियों के साथ प्रदर्शन किया

    Hero Image
    प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों में पानी की किल्लत - प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। शहीद पथ स्थित अवध विहार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 850 फ्लै टों में रहने वाले लोगों को बीते एक सप्ताह से पानी की जबरदस्त किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लगभग फ्लैटों में रहने वाले परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब वे अपनी समस्याओं को लेकर आवास विकास परिषद के अधिकारियों से संपर्क करते हैं, तो कोई सुनवाई नहीं होती। न फोन उठाया जाता है, न मौके पर अधिकारी पहुंचते हैं। शिकायत करने पर उल्टा धमकी दी जा रही है कि यदि ज्यादा शिकायत की तो फ्लैट का आवंटन ही रद्द कर दिया जाएगा।

    पानी की सप्लाई बंद होने से लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बच्चों को बिना नहाए स्कूल भेजना पड़ रहा है या वे घर बैठने को मजबूर हैं। नौकरीपेशा लोग समय से तैयार नहीं हो पा रहे। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

    नाराज लोगों ने खाली बाल्टी लेकर विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि पीएम आवास योजना का उद्देश्य गरीबों को छत के साथ बुनियादी सुविधाएं देना था, लेकिन यहां मूलभूत सुविधा जैसे पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।